Royal Enfield कंपनी ने भारतीय बाजार में Kawasaki Eliminator 2024 को लांच किया था। कंपनी ने इसकी मजबूत डिजाइन, शक्तिशाली इंजन और अन्य कई एडवांस फीचर्स के साथ इस मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 5.62 लाख रुपये तय की है। इस नई बाइक को लॉन्च करके कावासाकी ने अपने ग्राहकों को 2024 का एक विशेष उपहार दिया है।

Kawasaki Eliminator 2024 बेस्ट ऑप्शन
बता दें कि इस बाइक का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 की शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है। तो जो लोग 500 सीसी से कम की बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उनके लिए कावासाकी एलिमिनेटर कुछ अधिक कीमत वाला विकल्प होगा। कंपनी आगामी कुछ दिनों में, कावासाकी एलिमिनेटर के वितरण का कार्य शुरू कर देगी।

कावासाकी एलिमिनेटर की डिज़ाइन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कावासाकी एलिमिनेटर की की डिजाइन रूढ़िवादी और मजबूत पावर क्रूजर जैसी दिखाई देती है। बता दें कि ये बाइक देखने में काफी भारी लगता है इसका वजन 176 किलोग्राम है।

तो वहीं इस बाइक की विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसमें एलईडी लाइट्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, ब्लूटूथ, 18 इंच की फ्रंट व्हील और 16 इंच की पीछी व्हील के साथ 310 एमएम के फ्रंट और 240 एमएम के पीछे डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है और यह 450 सीसी के क्रूजर सेगमेंट में काफी आकर्षक विकल्प है।

Kawasaki Eliminator 2024 बाइक का इंजन
आपको बता दें कि इस बाइक में कावासाकी निंजा 400 से प्रेरित होकर 451 सीसी का इंजन लगाया गया है, जो कि 9000 आरपीएम पर 45.4 पीएस की पावर और 6000 आरपीएम पर 42.6 न्यूटन-मीटर की टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, और इस क्रूजर बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन व डुअल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया हुआ है।