New Bajaj Platina 110 ABS: भारतीय बाजार में कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि. ज्यादातर सभी टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनियां. एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. इसी बीच इस टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में. अब ग्राहक भी फुल डिजिटल और गुड लुकिंग बाइक लेना ही पसंद कर रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए. अब ज्यादातर बाइक कंपनियां. या तो अपनी पुरानी बाइक को नया अपडेट कर रही हैं. या फिर नई ABS सिस्टम वाली बाइक मार्केट में उतर रही है.

अगर आप भी कोई नई बाइक लेने का प्लान करते हैं. तो सबसे पहले उसके माइलेज के बारे में जरूर सोचेंगे. साथ ही साथ उसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की भी अच्छी तरह से जांच पड़ताल करेंगे. तो ऐसे में आपको बता दें. अगर आप भी नई डिजिटल फीचर वाली बाइक लेना चाहते हैं. जो आपको माइलेज भी दे एकदम बेस्ट. तो अब भारतीय बाजार में आ गई है. बजाज मोटर्स की New Bajaj Platina 110 ABS.

इस New Bajaj Platina 110 ABS में आपको. सभी फीचर्स डिजिटल और स्मार्ट मिलने वाले हैं. साथ ही साथ आपको इसकी ब्रेकिंग सिस्टम में. एबीएस सिस्टम मिलने वाला है. आइए आपको इस New Bajaj Platina 110 ABS बाइक के. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताते है.

New Bajaj Platina 110 ABS Features

फीचर्स की बात करें तो. इस नई बजाज प्लेटिना 110 में आपको सभी डिजिटल फीचर्स दिए जायेंगे. डिजीटल फीचर्स के तौर पर इसमें आपको. डिजिटल स्पीडोमीटर, आरामदायक सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, हैलोजन हेडलैंप आदि. जैसे सभी स्मार्ट फीचर्स आपको इस नई अपडेट बाइक में मिलने वाले है.

इसके अलावा नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में आपको. 17 इंच का बैक और फ्रंट टायर मिलने वाला है.

New Bajaj Platina 110 ABS Engine

इस New Bajaj Platina 110 ABS बाइक के. इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 115.45 CC वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन एयर कूल्ड फ्यलू इंजेक्टिड इंजन है. जो की 8.6 bhp की पावर और 9.81 NM का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है.

New Bajaj Platina 110 ABS Color Options

इस नई Bajaj Platina 110 ABS बाइक के. कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल सकते है. इसमें आपको ग्लॉस प्यूटर ग्रे Grey, कॉकटेल वाइन रेड Wine Red, एबोनी ब्लैक Black, सैफायर ब्लू Blue जैसे. कलर ऑप्शन आपको इस नई बाइक में उबलब्ध मिलेंगे.