देखा जाए तो आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रही है। हर छोटी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए नए मॉडल्स में बाजार उतार रही है।

इसी क्रम में अब जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है। इस स्कूटर का नाम e-Burgamn है। यह स्कूटर अब तक पेट्रोल इंजन में आपको मिलता था लेकिन अब कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी उतार दिया है। आइये अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

e-Burgamn का लुक तथा डिजाइन

आपको बता दें कि इस स्कूटर में Gachaco बैटरी सिस्टम एक्सपेरिमेंट के लिए लगाया गया था तथा इसको वाइट व ब्लू ड्यूल टोन कलर स्कीम में दर्शाया गया था। इस स्कूटर को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। कंपनी अभी इस स्कूटर को हर तरह की रोड व कंडीशन के लिए टेस्ट कर रही है।

इसका डिजाइन इसके पेट्रोल इंजन के जैसा ही दिखाई पड़ता है। इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। इसमें आपको कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं।बता दें कि इसमें आपको LED लाइट, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल की सुविधा दी गई है।

इसके अलावा इसमें रिमोट ऑपरेशन, की लेस्स एंट्री के साथ अन्य कई जबरदस्त फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर का मुकाबला TVS iQube, Simple One, Ather 450X जैसे स्कूटर्स के साथ होता है।

मोटर तथा रेंज

Suzuki e-Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसके साथ में आपको रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी दिया जाता है। आपको 44 किलोमीटर की टॉप स्पीड उपलब्ध कराता है। उम्मीद की जा रही है की इस स्कूटर से आपको 150 किलोमीटर की रेंज मिल सकेगी। इस स्कूटर की लम्बाई 1825mm है वहीं 765mm चौड़ाई और 1140mm ऊंचाई है।