वर्तमान समय में टू व्हीलर वाहनों में सबसे ज्यादा कंप्टीशन 125cc की बाइकों में है। आज के समय में भारत में जितनी भी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां हैं। उनमें लगभग सभी कंपनियां 125cc की बाइकों का निर्माण करती हैं। हीरो मोटोकॉर्प 125cc की बाइकों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है।

यह कंपनी इस सेगमेंट ज्यादा बाइकों की बिक्री भी करती है। हीरो के अलावा होंडा भी अपनी 2 बाइकों के सहारे 125cc के सेगमेंट पर राज कर रही है। लेकिन हालही में इन दोनों ही कंपनियों को दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने को चुनौती दे डाली है। जिसके कारण इन दोनों कंपनियों की टेंशन बढ़ गई है।

बजाज पल्सर 125 ने हीरो को पछाड़ा

आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइकों की सेल करने वाली हीरो को बजाज ने चुनौती दे दी है। बजाज की पल्सर 125 ने हीरो को काफी पीछे छोड़ दिया है। जानकारी दे दें की सितंबर 2023 में हीरो ग्लैमर और सुपर स्प्लेंडर की बिक्री बजाज पल्सर 125 से कम रही है। इस दौरान बजाज पल्सर 125 की कुल बिक्री 67,256 यूनिट रही है।

6 माह में 4 लाख बाइकों की हुई सेल

अब तक के आकड़ो से यह पता लगा है कि पिछले 6 माह में बजाज पल्सर 125 बाइक की बिक्री काफी शानदार रही है। आपको बता दें कि अप्रैल में पल्सर 125 की बिक्री 78,799 यूनिट्स, मई में 87,071 यूनिट्स, 67,134 यूनिट्स, जुलाई में 50,732 यूनिट्स, अगस्त में 52,129 यूनिट्स, और सितंबर में 67,256 यूनिट्स रही। अब इस सेगमेंट के शाइन 125 के बाद में पल्सर 125 अब 125cc बाइक की बाइक बन चुकी है।

पल्सर 125 के वेरिएंट तथा कीमत

आपको बता दें कि पल्सर 125 को निऑन सिंगल सीट और कार्बन फाइबर स्प्लिट सीट एडिशन में सेल किया जा रहा है। पल्सर 125 की कीमत 84,013 रुपये से शुरू होकर 94,138 रुपये तक जाती है। इस बाइक का डिजाइन पूरी तरह पल्सर 150 जैसा ही है। इस बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, ओडोमीटर, दो ट्रिपमीटर, स्पीडोमीटर और एक एनालॉग टैकोमीटर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।