नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की एक और दमदार गाड़ी जल्द ही सड़क पर तेज रफ्तार के साथ दौड़ते नजर आने वाली है। जिसे टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च कर दिया है। इस नई गाड़ी का नाम Tata Nexon EV Max Dark Edition के नाम से पेश किया गया है। इस कार के इंटीरियर और एक्टीरियर में पको की तरह की खासियते दिखने वाली है, आइए जानते है इसकी कीमत के साथ इसके स्पेसीफिकेशन के बारे में…

Tata Nexon EV Max Dark Edition की कीमत

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स डार्क को दो वेरिएंट्स के साथ पेश किया है। जिसकी कीमत भी अलग-अलग हैं। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 4 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है। वहीं 7.2 kW AC फास्ट चार्जर वाले XZ+ LUX वेरिएंट की कीमत 19 लाख 54 हजार रुपये (एक्स शोरूम, पैन इंडिया) है.

Tata Nexon EV Max Dark Edition की इंटीरियर डीटेल्स

इस कार की इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो में 10.25 इंच का Harman इंफोटेंमेंट सिस्टम, एचडी डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और नए यूजर इंटरफेस के साथ एप्पल कारप्ले, रियरव्यू कैमरा,  6 क्षेत्रीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया जा रहा है।

Tata Nexon EV Max Dark Edition के  बदलाव

एक्टीरियर डिजाइन के बारे में बात करें तो इस कार में चारकोल ग्रे रंग के अलॉय व्हील्स दिए गए है। मिडनाइट ब्लैक कलर और ट्राई-एरो DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ट्राई-एरो एलईडी टेल-लैंप, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स देखने को मिलेगें।

कंपनी ने, Nexon EV Max Dark Edition में 40.5kWh की दमदार बैटरी दी है जिसे एक बार चार्ज पर यह 453 किलोमीटर की रेंज देती है।