Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileलड़कियों की पहली पसंद रही Honda Activa को ख़रीदे कौड़ियों के भाव...

लड़कियों की पहली पसंद रही Honda Activa को ख़रीदे कौड़ियों के भाव में, इसमें मिल रहा बंपर ऑफऱ

नई दिल्ली।  ऑटो सेक्टर में यदि सबसे ज्यादा सेल की जाने वाली स्कूटर है तो वो है Honda Activa जिसे ज्यादातर लोगो खरीदना पसंद करते है। इसका लुक शानदार होने के साथ माइलेज के नाम पर भी नम्बर वन बनी हुई है। Honda की एक्टीवा को ना केवल युवा वर्ग बल्कि बूढ़े लोग भी बेहद पसंद करते है। यदि आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते है तो इस समय इस पर बंपर ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप से काफी कम कीमत के साथ खरीद कर घर ले जा सकते है।

- Advertisement -

Honda Activa लुक

यदि आप होंडा की स्कूटर को खरीदने का मन बना ही लिया तो इस समय एक्टिवा 6जी के H स्मार्ट वेरिएंट की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। इस स्कूटर ने मार्केट में आते ही तहलका मचा दिया है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। यदि आपने इस स्कूटर को नही खरीदा तो फिर पछतावा करना होगा। एक्टिवा स्कूटर के फीचर्स और माइलेज लोगों का दिल जीत रहे हैं।

- Advertisement -

Honda Activa की शोरूम की कीमत 

ऑटो कंपनियों में सबकी पहली पसंद बनी एक्टिवा 6जी का एच स्मार्ट वेरिएंट अब सड़कों पर धमाल मचा रही है। इस स्कूटर को आप काफी कम कीमत के साथ खरीदकर घर ला सकते हैं। होंडा का एक्टिवा हर किसी कदिल जीत रहा है। इसकी शोरूम कीमत 82,234 रुपये है। जो ऑन रोड होने पर स्कूटर का प्राइस 95.369 रुपये हो जाती है।

Honda Activa  मंथली ईएमआई प्लान के बारे में

यदि आप होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट वेरिएंट की भारी कीमत देखकर नही खरीद पा रहे है तो समें कपंनी की ओर से फाइंनेस सुविधा भी दा जा रही है। जिससे आप इस फाइनेंस प्लान के तहत बहुत कम रुपये मात्र 11,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद तीन साल तक यानी 36 महीने तक हर महीना 2,710 रुपये ईएमआई भरनी होगी, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है।

 

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular