Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileपेट्रोल का झंझट ख़त्म, Bajaj CNG बाइक चलेगी फुल टंकी में दिल्ली...

पेट्रोल का झंझट ख़त्म, Bajaj CNG बाइक चलेगी फुल टंकी में दिल्ली तक, पुरानी बाइक में भी लगवा सकते हैं किट

पर्यावरण के बचाव के लिए स अभी देश कार्बन एमिशन को कम करना चाहते हैं। आपको बता दें कि इसका सबसे बड़ा स्त्रोत वाहन भी हैं। इसी कारण दुनिया लंबे समय से पेट्रोल तथा डीजल का विकल्प तलाश कर रही है। इसके विकल्प के रूप में हमें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) मिला है।

- Advertisement -

यह पेट्रोल तथा डीजल के मुकाबले काफी कम प्रदूषण करती है। लेकिन इसका उपयोग अभी तक कारों में ही होता आया है लेकिन अब बजाज ऑटो के डायरेक्टर राजीव बजाज ने बातों में इशारा किया है कि जल्दी ही सीएनजी से चलने वाली बाइक भी बाजार में आ सकती है।

Bajaj की नई CNG बाइक

आपको बता दें कि बजाज ने सीएनजी बाइक को बनाने की योजना बनाई है। यदि यह योजना कामयाब होती है तो बजाज की बाइक ही पहली सीएनजी बाइक बन जायेगी। बजाज ऑटोने कहा है कि भारतमें उनकी पेट्रोल इंजन से चलने वाली बाइक के साथ ही सीएनजी बाइक को भी बेचा जाएगा। इस सन्दर्भ में राजीव बजाज ने कहा है कि शायद सरकार की थोड़ी सी मदद से सीएनजी ईंधन से चलने वाली दो पहिया वाहन को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

- Advertisement -

पहले भी आ चुकी है CNG Two Wheelers

आपको बता दें कि 2016 में सीएनजी से चलने वाले दो पहिया वहां को लांच किया गया था। हालांकि यह एक पायलट प्रोजेक्ट था। जिसमें कुछ फ़ूड डिलीवरी कंपनियों ने इसका परिक्षण किया था।

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में सीएनजी बाइक के तौर पर होंडा एक्टिवा स्कूटर का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से एंट्री लेवल दुपहिया वाहन से लेकर सीएनजी वाहनों पर जीएसटी घटाकर 18% करने की बात कही है। यदि ऐसा हो जाता है तो कंपनियां फिर से प्रॉफिट में हो जाएंगी।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular