Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileSkoda Slavia की इस कार का लुक है बिलकुल नया, फीचर्स मिलेंगे...

Skoda Slavia की इस कार का लुक है बिलकुल नया, फीचर्स मिलेंगे धमाकेदार

Skoda Slavia Style Edition: अभी नया साल का एक महीना ही गुजरा है. ऐसे में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक के बाद एक गाड़ियां लॉन्च कर रही है, इसी सब के बीच स्कोडा इंडिया ने भी इंडियन मार्केट में स्लाविया का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है. जी हाँ दरअसल ये स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन का है.लोग इस गाड़ी को काफी यूनिक तरिके से बनाया गया है तभी स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन की सिर्फ 500 यूनिट ही बिक्री के लिए मिलने वाली है. चलिए आपको इस गाड़ी के बारे में थोड़ा डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

शुरुआत इंजन से करते है. अभी हाल ही में स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन में आपको 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. गाड़ी में लगा इंजन 150PS पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यही नहीं इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी और डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है. यही नहीं आपको इस कार में फ्रंट व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स भी दिए गए है.

फीचर्स

बता दे स्लाविया स्टाइल एडिशन आपको एक या दो नहीं बल्कि 3 कलर ऑप्शन में आकर मिल जाएगा. आपको ये कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड में मिल जाएगी. इस गाड़ी में आपको डुअल डैश कैमरा, स्लाविया स्कफ प्लेट और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जो इस गाड़ी को खास बनाती हैं. इन सब के साथ ही आपको इस गाड़ी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं.

- Advertisement -

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो स्लाविया की कीमत 11.53 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये तक के बीच है. आपको इसमें 1.0 लीटर टीएसआई (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5 लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी दिया गया है जो इसे खास बनाता है.

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular