Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileऑफर है दमदार, दमदार माइलेज देने वाली बाइक हुई सस्ती, पढ़ें पूरी...

ऑफर है दमदार, दमदार माइलेज देने वाली बाइक हुई सस्ती, पढ़ें पूरी खबर

Used Bike In Low Price: आज कल मार्केट में सेकंड हैंड बाइक की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोगों को कम पैसे में अच्छी डील मिल जा रही है जिसके वजह से लोग इसके पीछे भाग रहे हैं. अभी सेकंड हैंड बाइक के कुछ ऑफर आए है. उन बाइक में हीरो स्प्लेंडर, बजाज प्लैटिना और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक शामिल है. वैसे भी इन बाइक की डिमांड काफी ज्यादा है. चलिए आपको इन ऑफर के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

सेकंड हैंड TVS Sport की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दे ओएलएक्स वेबसाइट पर टीवीएस स्पोर्ट बाइक की कीमत ₹25000 रुपए रखी गई है. दरअसल ये बाइक साल 2014 मॉडल की है. ये बाइक 65000 किलोमीटर तक चल चुकी है. ये गाड़ी दिल्ली एनसीआर की है.

सेकंड हैंड Hero Splendor Plus

बात अगर इस बाइक की करें तो ये भी डील olx वेबसाइट की है. इस बाइक की कीमत 35000 रुपए रखी गई है. ये बाइक साल 2018 मॉडल की बाइक है. इस बाइक की कीमत ₹35000 रुपए रखी गयी है. ये बाइक काफी अच्छा माइलेज भी देती है. जी हाँ ये बाइक इतनी पुराणी होने के बाद भी 65 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.ये बाइक मेरठ उत्तर की ही.

- Advertisement -

सेकंड हैंड Bajaj Platina

बात अगर बजाज प्लैटिना की करें तो ये बाइक अभी लॉन्च की गयी है. आपको इस बाइक में अच्छा ख़ासा माइलेज मिलता है. इसकी कीमत भी अच्छी खासी है लेकिन सेकंड हैंड में ये बाइक आपको सिर्फ और सिर्फ ₹35000 रुपए में मिल जाएगी. ये डील OLX वेबसाइट की है. ये बाइक 2018 मॉडल की बाइक है. ये बाइक देखने में काफी अच्छी कंडशन में है. ये माइलेज अच्छा देती है जिसके कारण आप रोज लंबा सफर आसानी से तय कर सकते है. ऐसे में अगर आप इन में से कोई भी बाइक खरीदना चाहते है तो ये आप के लिए धाकड़ डील साबित हो सकती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular