Top 150cc To 200cc Motorcycle Sales: बाइक तो बहुत सारे हैं लेकिन कुछ ऐसे बाइक जो लोगों के दिलों पर आज भी राज करते है. नए बाइक आने से इन पर ज्यादा फ़र्क़ नहीं पड़ा है. आज के टाइम में जब भी बात 150cc से 200cc बाइक की होती है तब कुछ ऐसी कंपनी की बाइक का दबदबा देखने को मिलता है जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इन बाइक में फीचर धांसू दिए गए है. इसमें इंजन भी काफी दमदार दिए गए है. वैसे भी बात जब टॉप 10 बाइक की होती है तो बजाज नंबर 1 पर आ ही जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे बजाज पल्सर की पिछले महीने 47320 यूनिट की बाइक सेल हुई है. इस कंपनी की बाइक 74 % की ग्रोथ दी गयी है. इस कंपनी के बाइक के सामने अपाचे, यामाहा और कई सारे बाइक पीछे रह गयी है.

वही बात अगर बजाज बाइक के नवंबर के सेल की करें तो बजाज पल्सर 47320 यूनिट की बिक्री हुई है. वही अगर पीछे साल की बात करें तो पिछले साल 27092 युनिट की बाइक सेल की गयी है. इस कंपनी को 74.66 % की ग्रोथ की गयी है. अब आते है TVS अपाचे की. इस बार TVS अपाचे 41025 यूनिट की बिक्री हुई है. वही पिछले साल की करें 27122 यूनिट की बिक्री हुई है.अब आते है होंडा यूनिकॉर्न की. इसकी इस साल 20146 यूनिट की बिक्री हुई है. वही पिछले साल इस बाइक के बिक्री की बात करें तो 28789 यूनिट की बिक्री हुई है. इस कंपनी की ग्रोथ 29.88 % ग्रोथ मिली है.

फीचर्स

बात अगर सबसे पहले नंबर पर पहुंचे बजाज पल्सर N160 बाइक के फीचर्स की करें तो आपको इसमें फीचर ही फीचर्स मिलते है. आपको इसमें ABS वेरिएंट मिलता है. आपको इसमें कई सारे वेरिएंट मिलते है. आपको इस में 3 कलर के वेरिएंट मिलते है.