Honda Monkey Star Bike: बाइक का लुक लोगों को अपने तरफ अट्रैक्ट करता है. अभी हाल ही में एक बाइक सामने आयी है जिसका नाम Honda Monkey Star है. इस में दिए जाने वाले फीचर्स दमदार है. इसकी कीमत भी आपके बजट में होगी. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

फीचर्स

आपको इस बाइक में दिया गया फीचर्स हैरान कर देगा. इस मंकी लाइटिंग एडिशन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए है. आपको इस बाइक में यूएसडी फोर्क्स, फ्यूल टैंक, साइड पैनल, स्विंगआर्म और ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स पर येलो शेड है. इसके अलावा आपको फ्रंट और रियर फेंडर, हेडलैंप, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेक और क्लच लीवर्स, टर्न इंडिकेटर्स और रियर टेल लैंप पर क्रोम दिया जाने वाला है. आपको इस बाइक में सीट पैटर्न के साथ चेक डिजाइन दिया गया है. आपको इस बाइक में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर स्टिकर्स जैसे फीचर्स दिया गया है.

इंजन

आपको इस बाइक में 125cc इंजन की पावर दिया गया है. आपको इस बाइक में 5 गियर दिए जाने वाले है. आपको इस बाइक में 4 गियरबॉक्स मिलते थे. एक रिपोर्ट्स के हिसाब से नई मोटरसाइकिल 70.5 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.आपको इस बाइक में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. यही नहीं आपको इस बाइक में ब्रेकिंग के लिए फ्रंट पर ABS की सपोर्ट भी दी गई है. इन सब के साथ ही साथ आपको इस बाइक के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5.6 लीटर दिया गया है.

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर कीमत की करें उससे पहले आप ये जान लीजिये की इस बाइक को अभी थाईलैंड में लॉन्च किया गया है. बात अगर कीमत की करें तो वहां पर इसकी कीमत 1,08,900 TBH, जो इंडियन करेंसी में लगभग 2.59 लाख रुपये रखी गयी है. वही इस होंडा मंकी के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 2.38 लाख रुपये रखी गयी है. अब इसे कब भारत में लॉन्च किया जाएगा कंपनी ने इस के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.