Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobile40 घोड़ों की ताकत है इस कार में, 22 का माइलेज और...

40 घोड़ों की ताकत है इस कार में, 22 का माइलेज और कीमत सिर्फ 4 लाख रूपए

भारतीय कार मार्केट आज काफी कॉम्पिटेटिव हो चुका है। कॉम्पिटिशन को टक्कर देने के लिए भारतीय कार ब्रैंड्स एक के बाद एक गाडियां लांच कर रहे हैं। हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री सेगमेंट की कार ऑल्टो को एक नए अंदाज में लॉन्च किया है। इस कार में हमें चार नए वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। चलिए इसको विस्तार में जानते हैं।

- Advertisement -

इंजन

ऑल्टो के इंजन की बात करें तो इसमें हमें 796 सीसी का एक लाजवाब इंजन देखने को मिलता है। जो हमें पावर के साथ-साथ काफी अच्छा माइलेज भी देता है। इस इंजन के पावर की बात करें तो इंजन में हमें 40bhp की पावर और 60nm का टॉर्क देखने को मिलता है। कार के गियर बॉक्स की बात करें तो इसमें हमें 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।

माइलेज

ऑल्टो को वैसे भी माइलेज किंग कहा जाता है। लोग ऐसे ही नहीं कहते कि यह गाड़ी पेट्रोल सूंघकर चलती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में हमें इस कार से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। वही इस कार में हमें सीएनजी वेरिएंट भी देखने को मिलता है। सीएनजी में हमें इस कार में 31 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देखने को मिलता है, जो कि अपने आप में एक बहुत अच्छा और भारतीय कार मार्केट का सबसे बेस्ट माइलेज फिगर है।

- Advertisement -

कीमत

कीमत की बात करें तो ऑल्टो को खरीदने के लिए आपको अपने जेब में छेद करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। भारतीय कार मार्केट में एंट्री के बाद से ही ऑल्टो इस मार्केट की सबसे किफायती कार रही है, और आज भी ऑल्टो भारतीय कार मार्केट की सबसे अफॉर्डेबल कार है।

ऑल्टो में हमें कई वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। ऑल्टो के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 4 लाख रूपए एक्स शोरूम से ही शुरू हो जाती है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular