Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileनैनो ने भरी हुंकार, सबसे सस्ती कीमत में खरीदें लखटकिया इलेक्ट्रिक कार

नैनो ने भरी हुंकार, सबसे सस्ती कीमत में खरीदें लखटकिया इलेक्ट्रिक कार

साल 2009 में, टाटा मोटर्स ने टाटा नैनो को लॉन्च किया, जो एक ग्राउंड ब्रेकिंग कार थी। इस कार को “दुनिया की सबसे सस्ती कार” का दर्जा भी मिला था। मात्र ₹1 लाख रुपए की कीमत में मिलने वाली नैनो का उद्देश्य लाखों भारतीयों को बेहद किफायती दाम में एक कार मुहैया कराना था। टाटा नैनो, हम सबके चाहिते श्री रतन टाटा का एक बेहद महत्वाकांक्षी सपना था।

- Advertisement -

नैनो को बेहद ही उत्साह के साथ लॉन्च किया गया और लोगों का फर्स्ट रिएक्शन भी इस कार को लेकर बेहद पॉजिटिव था। पहले कुछ महीनों में ही नैनों को 200,000 से अधिक बुकिंग मिली थी। हालाँकि इस शुरुआती उत्साह ने जल्द ही आलोचना का रास्ता भी पकड़ लिया। नैनो को इसके छोटे से आकार, बुनियादी सेफ़्टी की कमी और कथित तौर पर खराब क्वालिटी के लिए आलोचना मिलने लगी।

Electric Nano Car

लोगों की शिकायत थी कि कार सेफ़्टी के मामले में बिल्कुल भी मापदंडों पर खरी नहीं उतरती है। नैनो में कईं क्वालिटी इशू भी थे, और कार में पावर भी बेहद कम थी। ये सब बाते कुछ हद तक सच भी थी, क्यूंकि कि आखिर एक 1 लाख की कार से आप क्या-क्या उम्मीद कर सकते है। वहीं इससे भी ज्यादा इस कार को जिस चीज ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया वो था इस कार को लेकर नकारात्मकता। इसे गरीबों की कार कहा जाने लगा।

- Advertisement -

एक कार खरीदने के बाद कौन ही गरीब कहलाना पसंद करेगा। इन्ही कुछ कारणों के चलते इस कार की लोकप्रियता समय के साथ काफी कम होती गई। 2009 से 2018 तक काफी उतार-चड़ाव भरा रास्ता तय करने के बाद और कार की बिक्री नहीं होने के चलते साल 2018 में टाटा मोटर्स ने BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में विफलता का हवाला देते हुए नैनो को बंद कर दिया।

इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर सकती है टाटा नैनो

भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रीकरण की शुरुआत हो चुकी है। लगभग सभी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है। इसी बीच लोगों में टाटा नैनो की इलेक्ट्रिक कार के रूप में वापसी को लेकर दिलचस्पी भी बढ़ी है। नैनो का छोटा आकार और हल्का वजन इसे एक इलेक्ट्रिक कार के लिए बेहद अच्छा उम्मीदवार बनाता है। इसके अलावा नैनो की कम कीमत इसे भारतीय कार मार्केट में मौजूद दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में अधिक अफोर्डेबल ऑप्शन बना सकती है।

टाटा मोटर्स ने अभी तक नैनो की इलेक्ट्रिक कार के रूप में वासपी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हालाँकि कंपनी ने कहा है कि वह संभावना के लिए तैयार है। यदि नैनो को इलेक्ट्रिक कार के रूप में दोबारा लॉन्च किया जाता, तो नैनों को सफलता का दूसरा मौका मिल सकता है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular