Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileजीप कंपास की इस कार ने मचाया भौकाल, फीचर्स जान खरीदने को...

जीप कंपास की इस कार ने मचाया भौकाल, फीचर्स जान खरीदने को हो जाएंगे बेताब

Jeep Compass Night Eagle: आज कल एक से बढ़कर एक कार बनाने वाली कंपनी आ गयी है. अभी हाल ही में एक बहुत ही धाकड़ कंपनी ने अपना कार लॉन्च किया है. इस लिमिटेड एडिशन की शुरुआती कीमत 25.39 लाख रुपये रखी गयी है. बाजार में आते ही इसका मुकाबला एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, टाटा हैरियर डार्क एडिशन और महिंद्रा XUV700 नेपोली ब्लैक एडिशन से रहने वाला है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.

- Advertisement -

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इसमें एक नहीं कई सरे फीचर्स मिलते है. आपको इस में एक नहीं बल्कि कुल तीन कलर ऑप्शन में मिलता है. आपको ये ब्लैक, रेड और व्हाइट में मिलेगा. आपको इस कार में ग्लोस ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, डोर हैंडल और रूफ रेल्स मिलते हैं. आपको इस कार में 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं.

इन फीचर्स के अलावा 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं.

- Advertisement -

इंजन

बात अगर इंजन की करें तो ये नई Jeep Compass Night Eagle में आपको 2.0L टर्बो डीजल इंजन मिलता है. कार में लगा ये इंजन 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. आपको इस कार में AWD सिस्टम सिर्फ ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और FWD सिस्टम दिया गया है.

 

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular