Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile4.26 लाख की इस गाड़ी पर मिल रही है 55 हजार की...

4.26 लाख की इस गाड़ी पर मिल रही है 55 हजार की छूट, 7 दिन बढ़ जाएंगे दाम, लपक कर पकड़ लें यह ऑफर

आपको बता दें कि यह इस साल का अंतिम माह चल रहा है। ऐसे में मारुती सुजुकी के कुछ डीलरशिप अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट दे रहें हैं। इसी क्रम में मारुती पनि बेहतरीन माइलेज वाली कार S-प्रेसो पर काफी डिस्काउंट दे रही है। भारत में इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये है। यह कार आपको चार वेरिएंट तथा 7 कलर ऑप्शन में मिलती है। आइये अब आपको इस कार की कीमत तथा डिस्काउंट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

S-प्रेसो हैचबैक के वेरिएंट

आपको बता दें कि यह हैचबैक कार आपको चार वेरिएंट में दी जाती है। इसमें आपको Std, LXi, VXi तथा VXi+ वेरिएंट दिए जाते हैं। इस कार में 7 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। जिनमें सॉलिड सिजल ऑरेंज, पर्ल स्टारी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सॉलिड फायर रेड, मेटालिक ग्रेनाइड ग्रे, मेटालिक सिल्की सिल्वर तथा पर्ल मिडनाइट ब्लैक हैं।

S-प्रेसो हैचबैक का पावरट्रेन

इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 68ps की पावर तथा 89nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांमिशन के साथ में जोड़ा गया है। जब की 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है। इस इंजन के साथ में आपको CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है।

- Advertisement -

S-प्रेसो हैचबैक पर डिस्काउंट ऑफर

आपको बता दें कि इस माह पेट्रोल से चलने वाली S-प्रेसो हैचबैक कार पर 35 हजार रुपये की सीधी तथा नकद छूट दी जा रही है। इसमें आलावा आपको 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर्स भी दिया जा रहा है। वहीं दूसरी और इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 30 हजार रुपये की नकद छूट तथा 20 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular