Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobile Ather, TVS, Bajaj की इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़कर इस कपंनी ने बनाई...

 Ather, TVS, Bajaj की इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़कर इस कपंनी ने बनाई नंबर-1पर जगह, बहुत पीछे रही ये कपंनी

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार है जिसमें कई दिग्गज कपंनियां अपनी फोर-व्हीलर के साथ टू-व्हीलर को मार्केट में उतार रही है। लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा सेल टू व्हीलर वाहनों की देखने को मिली है। बिक्री का आंकड़ा देखें तो इस बार फरवरी 2024 में सबसे अधिक सेल की जाने वाली स्कूटरों में ओला, एथर, टीवीएस और बजाज ईवी का नाम शामिल है। जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला ने अपनी खास जगह बनाई है। आइए जानते हैं कि भारतीय बाजार में किस कंपनी के कितने स्कूटर बिके।

- Advertisement -

नंबर-1 पर ओला

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के मामले में सबसे ज्यादा खऱी उतरी है। ओला ने पिछले महीने 33,846 यूनिट के साथ ओला S1 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल 44.25% थी। जो पिछले साल की अपेक्षा दोगुनी थी। इसके परिणामस्वरूप सालाना आधार पर 16,073 यूनिट्स का वॉल्यूम ग्रोथ हुआ।

दूसरे स्थान पर टीवीएस आईक्यूब

ओला के बाद दूसरे स्थान पर दूसरे स्थान पर टीवीएस आईक्यूब का नाम सामने आताहै। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार हिस्सेदारी 20.64% है। टीवीएस ने पिछले साल बेची गई 15,522 यूनिट और एक महीने पहले बेची गई 15,652 यूनिट की तुलना में काफी बढ़ोत्तरी की है।

- Advertisement -

तीसरे स्थान पर बजाज चेतक

फरवरी महीने में 13,620 यूनिट की बिक्री के साथ बजाज चेतक तीसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में चेतक की बाजार हिस्सेदारी 17.80% रही। पिछले साल बेची गई 2,634 यूनिट की तुलना में इस साल 417.08% की वृद्धि हुई।

चौथे नंबर पर एथर

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ईवी एथर 450 का नाम आता है। पिछले महीने 11,094 यूनिट की बिक्री के साथ एथर 450 रेंज की बिक्री में सालाना आधार पर 8.67% और MoM में 6.50% की गिरावट देखी गई।

5वें स्थान पर हीरो का Vida

5वें स्थान पर हीरो मोटोकॉर्प की Vida का नाम आता है। सालाना आधार पर 1,648.75% की उच्चतम वृद्धि दर्ज की गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular