नई दिल्ली। भारत में बाइक लवर्स को ऐसी बाइक पसंद आती है जो ज्यादा माइलेज दे, दमदार इंजन हो और उसका लुक भी क्लासिक हो। ऐसे में भारत में सबसे ज्यादा कंप्यूटराइज बाइक पसंद की जा रही है। आज आपको 5 ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 50 से 70000 के बीच है और यह बाइक सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है।

Bajaj Platina 100

यदि बात करें बजाज कम्पनी के बाइक्स की तो बजाज कंपनी की तीन बाइक्स ऐसी हैं जो इस रेंज को कवर करती हैं। सबसे पहले बात करते हैं बजाज के प्लेटिना सीरीज की ये 3 बाइकें बाजार में मोस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में दर्ज हैं। बजाज की प्लैटिना 100 सबसे सस्ती बाइक में शुमार है। इस बाइक की कीमत 67808 रुपये है, नवम्बर के महीने में इस बाइक की 60607 यूनिट बिकी हैं जो पांचवें पायदान पर है।

Hero HF Deluxe

अब बात करते हैं हीरो मोटोकॉर्प के HF सीरीज की। हीरो मोटोकॉर्प के इस बाइक की कीमत की वजह से इसकी ज़बरदस्त डिमांड है और इसकी 1,16,421 यूनिट बिकी, जबकि केवल नवम्बर के महीने में इस बाइक की 65074 यूनिट बिकी है, जबकि इस बाइक की शुरुआती कीमत 56318 रुपये रखी गई है।

Bajaj Pulsar

मोस्ट सेलिंग बाइक में तीसरे पायदान पर रहने वाली बजाज के पल्सर की। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है बजाज के पल्सर की 1,30,403 यूनिट बेची गई है। बजाज कंपनी के पल्सर की कीमत 89984 रुपये रखी गई है।

honda shine

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की बात करें तो चौथे पायदान पर  होंडा की शाइन का नाम आता है। होंडा कंपनी ने अपने बाइक को नवंबर के महीने में 1,55,943 यूनिट की बिक्री की है। जबकि होंडा के शाइन की कीमत 77,900 रुपये है।

Hero Splendor Plus

हां अब बात करते हैं इस लिस्ट में पहले पायदान पर रहने वाली बाइक की। हमेशा की तरह हीरो कंपनी की स्प्लेंडर (Splendor) ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। नवंबर के महीने में स्प्लेंडर की 2,50786 यूनिट बेचने का कारनामा कर दिखाया है। स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 74,991 रुपये है।