Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobilePorsche की ये इलेक्ट्रिक कार है तूफान, मिलेगी 260kmph की स्पीड

Porsche की ये इलेक्ट्रिक कार है तूफान, मिलेगी 260kmph की स्पीड

Porsche Macan EV Launch: अभी हाल ही में पोर्शे ने मैकन ईवी लॉन्च कर दी है. असली में ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है. दरअसल इस गाड़ी को पहली बार दस साल पहले लॉन्च किया गया था. लेकिन अब कंपनी ने इसका सेकंड जनरेशन एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. बता दे अभी हाल ही में पोर्शे ने नई ई-एसयूवी को दो ट्रिम्स- मैकन 4 और मैकन टर्बो में लॉन्च कर दिया है.

- Advertisement -

बात अगर कीमत की भारत में Macan Turbo की कीमत 1.65 करोड़ रुपये रखी गयी है. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी साल की दूसरी छमाही में शुरू होने वाली है. इस में आपको मैकन की डिजाइन फ्लॉसफी और परफॉर्मेंस को जारी रखते हुए अच्छी रेंज ऑफर करती है.

बैटरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे Macan EV के दोनों वेरिएंट में 95kWh बैटरी दी गयी है. इस कार के प्रत्येक एक्सल पर डुअल मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है. इस Macan 4 का आउटपुट 400bhp और 650Nm का टॉर्क जेनरेट सक्षम है. ये बाइक आपको 220 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी. ये कार आपकोह 5.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेने में सक्षम है.

- Advertisement -

दूसरी ओर मैकन टर्बो का आउटपुट 630bhp और 1,130Nm है. मैकन टर्बो को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में केवल 3.3 सेकंड का समय लगता है. इसकी टॉप स्पीड 260 किमी प्रति घंटा है.

फीचर्स

बता दे आपको इस Macan EV, 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ ऑल न्यू प्रीमियम प्लेटफ़ॉर्म इलेक्ट्रिक (PPE) पर बेस्ड दिया गया है. बात अगर चार्जिंग आउटपुट की करीब तो आपको इसमें 270 किलोवाट डीसी चार्जिंग आउटपुट से लगभग 21 मिनट में बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज किया जा सकता है.

आपको इस Macan EV में तीन स्क्रीन- कर्व्ड 12.6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और आगे वाले पैसेंजर के लिए ऑप्शनल 10.9 इंच की स्क्रीन मिलने वाली है. इस कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटोमोटिव ओएस पर बेस्ड बनाया गया है. आपको इस मैकन 4 स्टील-स्ट्रिंग सस्पेंशन से लैस दिया गया है. आपको इस कार में मैकन टर्बो पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (पीएएसएम) इलेक्ट्रॉनिक डंपिंग कंट्रोल के साथ मिलता है. आपको इस पीएएसएम में दो-वाल्व तकनीक वाले डैम्पर्स भी दिए गए हैं.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular