Tata Punch SUV

Tata Punch SUV काम करके भारत में टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा प्रचलित और पसंद की जाने वाली कंपनी माना जाता है। टाटा मोटर्स हमेशा ही अपनी गाड़ियों में कोई ना कोई नए परिवर्तन और अपग्रेड शामिल करके उन्हें मार्केट में लॉन्च करती रहती है।

ठीक उसी प्रकार इस बार टाटा मोटर्स ने लांच की है अपनी नई Punch SUV जो सीधा ही मार्केट में मौजूद अन्य गाड़ियों को टक्कर दे रही है। इस गाड़ी के फीचर्स और सुविधाएं इतनी लाजवाब है कि आप इसे खरीदने से खुद को रोक ही नहीं पाएंगे। आईए आपको बताते हैं इसकी कीमत के बारे में भी।

मुनाफे ने पीछे छोड़ दिया मारुति अल्टो को Tata Punch SUV

सबसे पहले तो आपको बता दे की टाटा पांच की यह मॉडल प्रति महीने 10000 से 12000 तक की सेल पूरी कर रही है। इसकी इतनी ज्यादा डिमांड देखकर अल्टो जैसी गाड़ियां पूरी तरह से भोचक्का रह गई है। आपको बता दे केवल अगस्त महीने में इस शानदार टाटा पांच सव की सेल 14,523 यूनिट्स की रही। पापुलैरिटी और डिमांड के मामले में टाटा ने बाकी सभी कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

Must Read

कीमत में नहीं है कोई खास फर्क

सबसे पहले तो आपको बता दे अगर आप टाटा मोटर्स किया गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और अल्टो की फीचर्स को लेकर थोड़े कंफ्यूजन में है तो आपके लिए कीमत जानना जरूरी है। अगर हम बात करें टाटा मोटर्स के नई लांच हुई मॉडल की तो इसकी शोरूम कीमत ₹6 लाख है।

वहीं अगर आप मारुति अल्टो वीएक्सआई प्लस 80 मॉडल की बात करें तो उसकी शोरूम कीमत 590000 है। हालांकि दोनों गाड़ियों की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है पर फीचर्स और डिमांड देखकर आप अपने अनुसार किसी भी मॉडल का चयन कर सकते हैं।