Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileइस हाइड्रोजन स्कूटर ने मचाया तहलका, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी किया फेल

इस हाइड्रोजन स्कूटर ने मचाया तहलका, इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी किया फेल

Suzuki Burgman Hydrogen Scooter: पहले था पेट्रोल और डीज़ल. इसके बाद मार्केट में आया इलेक्ट्रिक. और अब आ चुका है हाइड्रोजन. जी हाँ सुजुकी ने अपने पहले हाइड्रोजन स्कूटर बर्गमैन हाइड्रोजन से पर्दा हटा दिया है. इस के बारे में कंपनी की तरफ से इस महीने के आखिर में होने वाले जापान मोबिलिटी कॉन्फ्रेंस 2023 में में भी इसे पेश किया जाने वाला है. कंपनी सुजुकी के हिसाब से हाइड्रोजन इंजन बनाने के लिए रिसर्च और डेवेलपमेंट की जा रही है जो कार्बन न्यूट्रलिटी को साकार करने के लिए सभी प्रयासों में से एक है.

- Advertisement -

दी गयी जानकारी के हिसाब से यह स्कूटर पहले से मौजूद कमर्शियल बर्गमन 400 एबीएएस फिटेड जोकि 70 एमपीए हाइड्रोजन टैंक और हाइड्रोजन इंजन के साथ डिस्प्ले होना है. यही नहीं सुजुकी ने अभी बर्गमैन हाइड्रोजन के बारे में ज्यादा कोई भी जानकारी नहीं दी है. हाँ वो बात अलग है की सुजुकी हाइड्रोजन टू व्हीलर पर काम करने वाली पहली ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है. अभी पिछले महीने ही भारत में एंट्री करने वाली यूएस-बेस्ड ट्राइटन इलेक्ट्रिक भी हाइड्रोजन स्कूटर पर ही काम कर रही है. इस कंपनी का दावा है की यह कंपनी 175 किमी की रेंज देगी.

हाइड्रोजन स्कूटर पर काम

इन सब के अलावा टीवीएस कंपनी भी हाइड्रोजन स्कूटर पर काम कर रही है. इसके लिए कंपनी की तरफ से पेटेंट भी फाइल किया जा चुका है. इन सब के बीच सुजुकी ने बर्गमैन का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च हुआ है.

- Advertisement -

सुजुकी बर्गमैन हाइड्रोजन

आपकी जानकरी के लिए बता दे इस बाइक के डिजाइन के मामले में सुजुकी बर्गमैन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक पेट्रोल वेरिएंट की तरह होने वाला है. इसके साथ ही क्षमता के मामले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर 125-cc के बराबर होने वाला है. इन सब के साथ यह भी कहा गया है, कि इस डेमोंस्ट्रेशन के जरिये कंपनी ट्रांसपोर्ट और खरीदारी आदि के लिए बाइक्स के डेली यूज पर डाटा इकठ्ठा करने वाली है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular