आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति चाहता तो है की वह ज्यादा से ज्यादा बचत कर ले लेकिन आज के महंगाई के दौर में वह बचत कर नहीं पाता है। देखा जाए तो हर चीज के दाम बढे हुए हैं। बिजली भी इन्ही चीजों में से एक है। जिसके दाम अब पहले से ज्यादा हो चुके हैं और इस कारण काफी लोग परेशान हैं। इसी चीज को देखते हुए अब सरकार ने एक योजना को चलाया है।

जिससे आप बिजली बिल की समस्या से काफी निजात पा सकते हैं। इस योजना में सरकार सोलर पैनल लगवाने पर आपको काफी ज्यादा सब्सिडी प्रदान कर रही है। जिसके बाद आप काफी सस्ते में अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। ख़ास बात यह है कि आप अपनी बिजली बिजली को विभिन्न बिजली कंपनियों को बेचकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

यह है सोलर रूफटॉप योजना की प्रकिया

यदि आप दक्षिण बिहार या उत्तर बिहार के निवासी है तो आपको इसके लिए अलग अलग पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा। दक्षिण बिहार के निवासी के लिए sbpdcl.co. in तथा उत्तरी बिहार के लोगों के लिए nbpdcl.co.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको यहां 500 रुपये की आवेदन फीस देनी होती है तथा अब तक 7 हजार लोगों ने आवेदन कर दिया है।

जिनकी जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जैसे ही एजेंसी के अधिकारी जांच कर इसकी जानकारी बिजली डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को देंगे तो डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी टेक्नीकल जांच कराएगी। अंत में चयनित उपभोक्ता को पैसे देने होंगे तथा सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

सोलर रूफटॉप योजना में ऐसे करें आवेदन

इस योजना के आवेदन के लिए आपको बिजली कंपनी की वेबसाइट पर जाना होता है। यहां पर इस योजना को सलेक्ट कर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो तथा बिजली बिल की तस्वीर को अपलोड करना होता है।

योजना में आपका नाम आने के बाद में बिजली कंपनी में सूचीवद्ध बेंडरो में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा। इसके बाद बिजली कंपनी स्थान का निरिक्षण कर सोलर प्लांट के लिए अनुमति देगी। आप निजी क्षेत्र में 1 से 10 किलो वाट का सोलर प्लांट लगा सकते हैं। इसके अलावा हाउसिंग सोसायटी में आप 500 किलो वाट का प्लांट लगवा सकते हैं।

सोलर रूफटॉप योजना में निजी क्षेत्र में मिलने वाली सब्सिडी

  • 1 किलोवाट 46923 रुपये में 65%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये में 65%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये में 65%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये में 45%

हाऊसिंग सोसाइटी मिलने वाली सब्सिडी

  • एक किलोवाट 46923 रुपये में 45%
  • 1 से 2 किलोवाट 43140 रुपये 45%
  • 2 से 3 किलोवाट 42020 रुपये 45%
  • 3 से 10 किलोवाट 40991 रुपये 45 %
  • 10 से 100 किलोवाट 38236 रुपये में 45%
  • 100 से 500 किलोवाट 35886 रुपये में 45%