Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaमदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कार्मिक होंगे नियमित, सीएम गहलोत...

मदरसा बोर्ड में संविदा पर कार्यरत 5562 कार्मिक होंगे नियमित, सीएम गहलोत ने जारी किए आदेश

नई दिल्ली। राजस्थान में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सरकार नई नई योजनाएं लाकर अपनी जनता का विश्वास जीतने में लगी हुई है। राजस्थान सरकार ने अब संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है। जो लोग 3 साल तक संविदा से नौकरी कर रहे है अब उन्हें नियमित कर दिया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी प्रदान कर दी है।

- Advertisement -

राज्य सरकार ने अब ऐसे लोगों को स्वीकृति दे दी है जो लोग किसी योजना या प्रोजेक्ट में 3 साल तक संविदा पर काम कर रहे है वे लोग नियमित नियुक्ति के पात्र होंगे। ऐसे कर्मचारियों को स्क्रीनिंग की प्रक्रिया में शामिल कर लिया जाएगा। क्रमिक विभाग ने इसको लेकर संविदा कर्मियों को नियमित नियुक्ति देने संबंधी 1 साल पुराने नियम में संशोधन किया है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कार्मिकों को नियमित करने के लिए नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है।4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदा कार्मियों को संविदा पदों के स्थान पर 4966 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी है।

- Advertisement -

इन नवसृजित पदों में कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 1698,

ग्राम रोजगार सहायक के 1548,

डाटा एंट्री सहायक के 699,

लेखा सहायक के 622,

एम.आई.एस. मैनेजर के 159,

सहायक के 150,

समन्वयक (अभिसरण एवं मूल्यांकन) के 48,

समन्वयक (आई.ई.सी./प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण) के 40

तथा प्रोग्रामिंग एवं एनालिसिस विशेषज्ञ व प्रोग्रामिंग विशेषज्ञ का 1-1 पद शामिल हैं।

ये पद ग्रामीण विकास विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular