Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileइस नई 7 सीटर कार पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, देती...

इस नई 7 सीटर कार पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, देती है गजब का माइलेज

नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में आपको कई बड़ी दिग्गज कंपनियों की एमपीवी देखने को मिलेंगी। लेकिन इनमें सबसे सस्ती एमपीवी की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) का आता है। यह 7-सीटर एमपीवी 5.88 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ सेल के लिए पेश की गई है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.44 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पहुँच जाती है।

- Advertisement -

यदि आप इस दीवाली में एमपीवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो इस समय कंपनी की तरफ से रेनॉ ट्राइबर (Renault Triber) एमपीवी सबसे आकर्षक ऑफर के साथ मिल  रही है। यदि आपने इसे अभी बुक कर लिया तो आपको इसमें 50,000 रुपये का फायदा हो सकता है।

वहीं Maximum exchange benefit under R.E.L.I.V.E स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत आप इस कार से 10,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस 7 सीटर कार पर फाइनेंस प्लान का ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके तहत इसमें आपको 7,999 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी मिल जाएगी। ऑफर जानने के बाद अब इसके इंजन और फीचर्स के बारे में भी जान लीजिए।

- Advertisement -

Renault Triber का इंजन

Renault Triber के इंजन की बात करें तो इसमें कपंनी ने कंपनी ने 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो 96 एनएम का टॉर्क और 72पीएस की अधिकतम पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस Renault Triber में आपको 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है।

Renault Triber के फीचर्स

Renault Triber के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, 20.32सीएम का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सेंट्रल कंसोल पर कूल्ड स्टोरेज और 182mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करती है। इस एमपीवी को सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular