Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileToyota Land Cruiser Prado देगी Scorpio को दमदार टक्कर, ये SUV फीचर्स...

Toyota Land Cruiser Prado देगी Scorpio को दमदार टक्कर, ये SUV फीचर्स और लॉक्स दोनों में है दमदार

Toyota कंपनी के कार की बिल्ड क्वॉलिटी और दमदार फीचर्स के लिए इसे भारत में काफी पसंद की जाती है। Toyota के तरफ से हमें जल्द ही मार्केट में नई मॉडल देखने को मिल सकती है. जिसमे हमें दमदार डिजाइन के साथ काफी एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिलती है।

- Advertisement -

हम Toyota के जिस मॉडल की बात कर रहे है उसका नाम Toyota Land Cruiser Prado है। Toyota Land Cruiser Prado के SUV कार के Toyota बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च कर सकती हैं। इस SUV में आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलती है। चलिए इस कार के फीचर्स के बारे में जानते है।

Toyota Land Cruiser Prado की इंजन

Toyota Land Cruiser Prado के इंजन की बात करें तो Toyota के इस कार में आपको 2.8 लीटर की डीजल इंजन देखने को मिलेगी। जो ऑटोमैटिक 8-स्पीड 46V MHEV माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अति है।

- Advertisement -

Toyota Land Cruiser Prado की डिजाइन

Toyota के इस Toyota Land Cruiser Prado SUV को यूरोपियन, ऑस्ट्रेलियन, जापानी मार्केट में 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। अब यदि इस कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार की डिजाइन Lexus GX SUV के ऊपर आधारित है। इस Land Cruiser Prado SUV की लुक कुछ हद तक पुराने मॉडल के जैसी ही होगी।

Toyota Land Cruiser Prado की फीचर्स

इस कार में आपको 4,920mm की लंबाई और 1,870mm की ऊंचाई देखने को मिलती है। साथी आपको इस कार में मल्टी-ज़ोन क्लाइमैट, डिजिटल डिस्प्ले और रिवर्स कैमरा जैसी कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलती है।

- Advertisement -
THS
THShttp://tazahindisamachar.com
ताज़ा हिंदी समाचार 2014 से हिंदी मीडिया जगत में बेहतरीन ख़बरों का स्त्रोत है। हमारी वेबसाइट का मकसद सभी को रियल टाइम न्यूज़ प्रोवाइड कराना है। इंडिया में सभी राज्यों के राजनैतिक घटनाक्रम के साथ सोशल जगत पर भी फोकस बनाए रखना ध्येय है। देश विदेश की ख़बरों से भरी यह वेबसाइट आपको मनोरंजन की ख़बरें भी देती रहती है। ऑटोमोबाइल और गैजेट से जुडी हर पल की अपडेट आपको मिलती रहती है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और गुजरात सहित देशभर के हिंदी भाषी राज्यों को हर खबर तक पहुंचाने की कोशिश करना भी उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular