यदि आप कोई नै कार लेने का विचार कर रहें हैं तो Maruti Ertiga आपके लिए सबसे वेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह आपको न सिर्फ किफायती दाम मन मिलेगी बल्कि इसमें आपको शाकशाली इंजन के साथ एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। आज हम आपको मारुती की नई Maruti Ertiga कार के बारे में यहां जानकारी प्रदान कर रहें हैं।

नई Maruti Ertiga के ख़ास फीचर्स

. इसमें आपको EBD के साथ ABS और ब्रेक असिस्ट की सुविधा दी गई है।
. ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज तथा दोहरे एयरबैग इसमें दिए जा रहें हैं।
. रियर पार्किंग सेंसर तथा ईएसपी आपको मिलते हैं।
. एमपीवी के उच्च ट्रिम्स में हिल होल्ड असिस्ट के साथ कुल चार एयरबैग आपको इसमें दिए जाते हैं।

नई Maruti Ertiga के वेरिएंट तथा इसका इंजन

आपको बता दें की Maruti Ertiga में आपको चार वेरिएंट मिलते हैं। जिनमें LXi, VXi, ZXi, और ZXi+। CNG किट VXi और ZXi ट्रिम्स शामिल हैं। इसका मुकाबला Maruti XL6, Toyota Innova Crysta से है। इस कर में कंपनी ने 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। जो की 115bhp का उत्पादन करेगा। इस इंजन के साथ में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जुड़ा होगा।

नई Maruti Ertiga का माइलेज तथा कीमत

Maruti Ertiga पेट्रोल का माइलेज 20.51 kmpl है। वहीं Maruti Ertiga CNG का माइलेज 26.11 किमी/किग्रा है। इस कार की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू है तथा 12.79 लाख रुपये है।