हमारे देश के युवाओं को बाइकों को चलाना काफी पसंद है, जब भी मार्केट में कोई नई बाइक आती है तो सभी की नजर उस पर ही टिकी होती हैं। ऐसे में यदि आप भी एक दमदार और स्टाइलिश 400cc बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

बता दें कि Triumph अपनी एक 400cc की बाइक Triumph Thruxton 400 को और भी ज्यादा शानदार बनाने का प्लान कर रही है।  अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये धांसू बाइक इस साल 2024 में लॉन्च होने वाली है। इस बाइक के 400 और स्क्रैम्बलर 400X की लॉन्चिंग के एक साल बाद आने की संभावना जताई जा रही है।

Triumph Thruxton 400 की परफॉर्मेंस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस Triumph Thruxton 400 को देख कर आपको स्पीड 400 की याद जरूर आएगी। लेकिन इसका लुक और भी ज्यादा आकर्षक है, इसके साथ ही इसमें धांसू स्पीड ट्रिपल आरआर वाली सेमी-फेयरिंग लगी हुई है।

Triumph Thruxton 400 का डिजाइन

इस Thruxton 400 में स्पीड 400 वाले ही बॉडी पैनल्स दिए गए। इस बाइक में आपको वही टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, एक्सपोज्ड सबफ्रेम वाला स्लीक सेक्शन दिया जाने वाला है। इस ट्रायंफ 400 सीसी प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि इसमें बेहतरीन क्वालिटी और फिट-फिनिश दी जा सकती है और इसमें थ्रक्सटन 400 में भी देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा Triumph Thruxton 400 को कैफे रेसर स्टाइल के हिसाब से थोड़ा एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें स्पोर्टी राइडर ट्रायंगल के लिए थोड़े क्लिप-ऑन हैंडलबार भी दिया जा सकता है।

Triumph Thruxton 400 का दमदार इंजन

इस बाइक में आपको स्पीड 400 जैसा ही इंजन, चेसिस और अन्य हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें आपको 399cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन भी दिया जा सकता है जो कि 39.5bhp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होगा।

Triumph Thruxton 400 की कीमत

बता दें कि Triumph Thruxton 400 की एक्स शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये और स्क्रैम्बलर 400X की एक्स शोरूम कीमत 2.65 लाख रुपये है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि Triumph Thruxton 400 की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये हो सकती है।