TVS Raider 125 New Variant: युवा पीढ़ी अब शानदार और दमदार के साथ-साथ डेशिंग लुक वाली बाइक लेना पसंद कर रहे है. इसी बीच भारतीय ऑटो सेक्टर में, टू व्हीलर निर्माता बाइक कंपनी रोज नई नई गाड़ियां युवा पीढ़ी को लुभाने के लिए लॉन्च कर रहीं है. यहां तक कि बाइक में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए जा रहे है. जो युवा को लुभाने के काम आ रहे हैं. इसी बीच टीवीएस मोटर ने ला दी है, अपनी एक नई टीवीएस राइडर बाइक, जिसे देखकर सबके होश उड़ गए हैं. और अच्छी-अच्छी बड़ी-बड़ी कंपनियां धूल चाटती नजर आ रही है.

इस खबर में हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं. वह बाइक है टीवीएस की नई TVS Raider 125. जी हां दोस्तों अब आपको टीवीएस राइडर 125 न्यू वैरीअंट में मिलने वाली है. जिसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ स्मार्ट और डिजिटल फीचर्स भी उपलब्ध मिलेंगे. साथ ही साथ इसके इंजन को भी अपडेट किया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

TVS Raider 125 New Variant Features

टीवीएस राइडर की 125 वाली नई बाइक में आपको शानदार और बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इसमें आपको सभी फीचर एकदम डिजिटल ऑर्गेनाइजर मिलेंगे. डिजिटल फीचर के तौर पर इस बाइक में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, हाई स्पीड अलर्ट अलार्म, राइडिंग मोड, एलईडी हेड लैंप, डिजीटल मीटर आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं.

TVS Raider 125 Engine

टीवीएस की नई राइडर 125 के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 124.8 सीसी वाला Air & Oil Cooled Single Cylinder Engine दिया गया है. इस इंजन की मैक्सिमम पावर 11.38 PS @ 7500 rpm है. वहीं ये इंजन 11.2 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

TVS Raider 125 Price

बात अगर इस बाइक की कीमत की करें तो. आपको बता दें कंपनी द्वारा इस बाइक को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया जा रहा है. इन तीनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है. इस बाइक को शुरुवाती कीमत 90,500 रूपये रखी गई हैं. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,03000 रुपए है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.