Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileYamaha R15 या Pulsar NS250, जानें दोनों में से कौनसी है माइलेज...

Yamaha R15 या Pulsar NS250, जानें दोनों में से कौनसी है माइलेज और स्पीड किंग

Yamaha R15 को दमदार टक्कर देगी Pulsar की नई NS250 सिर्फ दिखने में ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी है जबरदस्त। Pulsar NS250 की नई मॉडल के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Pulsar NS250 को इसी साल लॉन्च की जाने की उम्मीद की जा रही है। Bajaj के Pulsar की डिमांड हमेशा से ज्यादा रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Pulsar NS250 में हमें स्पोर्टी डिजाइन दिया जाएगा। कई सारे डिजिटल फीचर्स के साथ अन्य दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है। इस बाइक को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। आइये जानते हैं Pulsar NS250 के बारे में….

- Advertisement -

Bajaj की Pulsar NS250

Bajaj के Pulsar NS250 को इसी साल के आखरी तक लॉन्च किया जा सकता है। परंतु इस बाइक के लॉन्च तारीख से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं आई है। फीचर्स के मामले में Pulsar NS250 में हमें मोनोशोक सस्पेंशन और अगले हिस्से हमें यूएसडी फोर्क्स देखने को मिल सकती है। इस बाइक में हमें 17″ की डायमंड कट एलॉय व्हील्स देखने को मिलेगी। सेफ्टी की बात करें तो इस बाइक के दोनों ही पहियों में हमें डिस्क के साथ ड्यूल चैनल ABS भी हो सकता है। Pulsar NS250 में सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। वहीं इस बाइक के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वह 165 मिलीमीटर होगी।

Pulsar NS250 की इंजन

Pulsar NS250 को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी। इस बाइक में इंजन 248.7 CC की लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकती है। ये इंजन 31 पीएस की Power और 27nm की पिक टॉर्क Generate कर सकती है। इस बाइक के एन्हाइन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ी जा सकती है। Bajaj Pulsar NS250 के कीमत को लेकर Bajaj कंपनी के तरफ से कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है की इस बाइक की कीमत ₹1.60 लाख से लेकर ₹1.70 लाख के बीच देखने को मिल सकती है।

- Advertisement -
Tazahindisamachar
Tazahindisamachar
यह tazahindisamachar.com की एडमिन प्रोफाइल है। एडमिन पैनल से लगने वाली ख़बरें विशेषज्ञों द्वारा लगाई जाती है। सरकार की योजनाएं और विशेष ख़बरों के लिए यह प्रोफाइल काम में ली जाती है। ख़बरों को लेकर किसी भी तरह के सुझाव आप हमें भेज सकते हैं। देश भर में सभी राज्यों के चुनाव की पल पल की अपडेट आप तक पहुँचाने की कोशिश करेंगे। हम रिसर्च स्टोरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। हमारे पाठकों तक सच्ची और अच्छी खबर पहुँचाने में सभी टीम सदस्य मेहनत कर रहे हैं। युवाओं के लिए रोजगारपरक ख़बरें देना और एजुकेशन की लेटेस्ट अपडेट से जागरूक रखना भी हमारा उद्देश्य है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular