Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileयामाहा की बाइक ने निकली पल्सर की हेकड़ी, इंजन और फीचर्स से...

यामाहा की बाइक ने निकली पल्सर की हेकड़ी, इंजन और फीचर्स से जीत लिया दिल

यामाहा कंपनी के वाहनों को भारत में काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया। लोग इस कंपनी पर भरोसा करते हैं। इसके वाहन शहर तथा गावों दोनों ही क्षेत्रों में काफी पसंद किये जाते हैं। समय के साथ ही यामाहा ने अपने वाहनों में बदलाव किया है और ग्राहकों को समय के अनुसार वाहन उपलब्ध कराएं हैं। इसी क्रम में यामाहा ने अपनी एक धांसू बाइक को हालही में लांच किया है। जिसका नाम Yamaha R15 V4 है। आज हम आपको इसके फीचर्स तथा कीमत के बारे में यहां विस्तार से बता रहें हैं।

- Advertisement -

Yamaha R15 V4 का इंजन तथा परफार्मेंस

इस बाइकमें यामाहा ने बेहद जबरदस्त इंजन दिया है। बता दें कि इस बाइक में 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो बता दें कि यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.4 PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

डायमेंशन तथा वजन

इस बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो बता दें कि इसकी लंबाई 1,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 725 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,135 मिलीमीटर है। वहीं इस बाइक का व्हीलबेस 1325 मिलीमीटर और मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 815 मिलीमीटर है। वजन की बात करें तो इस बाइक का कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।

- Advertisement -

फ्यूल क्षमता, ब्रेक तथा सस्पेंशन

आपको इस बाइक में 11 लीटर फ्यूल क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसमें आपको 282 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक आपको मिलता है। इसके फ्रंट और रियर दोनों में ABS फीचर भी मिलता है। इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक अपसाइड डाउन फॉर्क और रियर में लिंक्ड-टाइप मोनोक्रॉस सस्पेंशन मिलता है।

Yamaha R15 V4 की कीमत

आपको बता दें कि भारत में यामाहा R15 V4 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,72,800 रुपये है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular