Yezdi Roadster Adventures Bike: आज के इस मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरे जमाने में. हर युवा तूफान से बातें करने वाली बाइक खरीदने का सपना देखता है. अब इसी सपने को सच करने के लिए आ गई है. नई Yezdi Roadster Adventures बाइक. अगर आप भी है किसी एडवेंचर से भरी तूफानी बाइक की तलाश में. तो अब सड़कों पर धूल उड़ाने के लिए हो जाइए तैयार.

आपको बता दें, क्लासिक लीजेंड्स ऑटो कंपनी ने अभी हाल ही में. Yezdi बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ इंडियन मार्केट में उतार दिया है. अब आपको Yezdi बाइक बिल्कुल एक नए अवतार में देखेगी.

इन दिनों युवा पीढ़ी सॉलिड बॉडी के साथ-साथ एडवेंचर बाइक लेना पसंद कर रही है. इसी डिमांड को देखते हुए. कंपनी द्वारा मार्केट में इस बाइक को नए अवतार में पेश किया गया है.

Yezdi Roadster Adventures Bike मॉडल

Yezdi Roadster Adventures बाइक को कंपनी द्वारा. तीन अलग अलग मॉडल में पेश किया गया है. पहला मॉडल रोडस्टर मॉडल. दूसरा मॉडल स्क्रैम्बलर मॉडल. तीसरा मॉडल एडवेंचर मॉडल. आइए आपको विस्तार से Yezdi Roadster बाइक के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते है.

Yezdi Roadster Feature

Yezdi Roadster बाइक में आपको सभी डिजिटल और स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध मिलेंगे. ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो. इसमें आपको डिस्क ब्रेक दिए गए है. फ्रंट ब्रेक इस एडवेंचर्स बाइक के 320mm डिस्क ब्रेक है. वहीं 240mm डिस्कब्रेक रियर ब्रेक दिए गए है. इसके अलावा बाइक को एक्स्ट्रा एडवांस बनाने के लिए. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. ये डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बाइक राइडिंग मोड की सभी डिटेल आपको स्क्रीन पर देगा.

Yezdi Roadster Engine

इस बाइक के इंजन की बात करें तो. इसमें आपको 334 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 7,300 आरपीएम पर 29.7 ps और 6,500 आरपीएम पर 29 Nm की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

Yezdi Roadster Price

Yezdi Roadster की कीमत की बात करें तो. इस बाइक की शुरवाती कीमत 2.01 लाख रुपये है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.