नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने भारत के टूव्हीलर मार्केट में अपनी शानदार बाइक के दो वेरिएंट V4 और V4 S को पेश करने की घोषणा की है। जिसकी लॉन्चिग के पहले ही कीमतों का खुलासा हो गया हैं। डुकाटी इंडिया के तरफ से पेश की जाने वाली MY2023 डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत 24.62 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जबकि स्ट्रीटफाइटर V4 S की कीमत 28 लाख रुपये के करीब की रखी गई है।
Ducati Streetfighter V4 के फीचर्स
Ducati Streetfighter V4 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस नई शानदार बाइक में न्यू V-साइज के LED DRL और LED हेडलैंप मिलते हैं, जो पैनिगेल V4 से मिलते जुलते हैं।वहीं नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 S में एक रिपोज्ड स्विंगआर्म पिवोट मिलता है, जो अब पहले की तुलना में 4mm ऊंचा है। दोनों बाइक पूरी तरह से एडजेस्टेबल शोवा बिग पिस्टन फ्रंट फोर्क्स और मानक V4 पर मोनोशॉक से लैस है। इसके अलावा इसमें राइड मैप और डेडिकेटेड गियर कैलिब्रेशन के साथ ट्विन 330mm फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ 245mm रियर डिस्क जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। बाइक में 17-इंच 120/70 फ्रंट और 200/60 रियर पिरेली डियाब्लो रोसो कोर्सा 2 टायर हैं।
Ducati Streetfighter V4 V4 S का इंजन
Ducati Streetfighter V4 V4 S के इंजन के बारे में बात करे तो इनमें1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है, जो 13,000rpm पर 205bhp और 9,500rpm पर 123nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। मोटर को डुअल-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।