BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर देख हो जाएंगे हैरान, मिलती है 135km की रेंज!

नई दिल्ली। यदि आप ऐसे स्कूटर को खरीदने के बारे सोच रहे है जिसका  इंजन दमदार होने के साथ शानदार रेंज देती हो,और इसका बैटरी बैकअप भी दमदार हो तो आपके लिए यह स्कूटर बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है, क्योंकि इस स्कूटर में कई तकनीकी फीचर्स मिल रहे हैं इस स्कूटर का नाम BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको लिथियम-आयन वाली 3.2 kWh की बैटरी पैक के साथ 2500W इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो  है और यह इसकी 135 किलोमीटर की रेंज देती है।इस स्कूटर में 12-इंच फ्रंट और 10-इंच रियर व्हील, 130mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.26 लाख रुपये है। यह स्कूटर पांच कलर ऑप्शन जैसे सफेद, नीला, ग्रे, पीला और लाल रंग के साथ पेश की गई है। साथ ही इस स्कूटर की बैटरी और चार्जर पर 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।