आज हम आपके लिए रोजगार से जुड़ी हुई खबर लाए है. जिसकी मदद से आप आसानी से एक लाख रुपए महीना कमा सकते है. कोरोना महामारी के चलते देश में बहुत आर्थिक नुकसान साथ ही आम लोगों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. और इस भुगतान को पूरा करने में आम आदमी बहुत मुश्किल है उठा रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार भी अब आगे आ रही है. आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
1 लाख रुपए से ज्यादा कमाए
आप मुर्गी पालन कर सकते है, और सरकार भी आपकी इसमें मदद करेगी . इस कारोबार को 5-9 लाख रुपए से शुरू किया है. इसमें छोटे स्तर यानि की 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग से शुरू करेंगे तो आपको 50,000 से 1 लाख महीना मिलेगा.
पोल्ट्री फार्मिंग के लिए आपको एक जगह देखनी होगी.
पिंजरे और इक्विपमेंट में लगभग 5-6 लाख रुपया खर्च करना होगा.
1500 मुर्गियों के लक्ष्य से काम शुरू करना होगा, इसका मतलब 10 प्रतिशत ज्यादा चूज़े खरीदने पड़ेंगे.
मुर्गा खरीदने के लिए 50,000 रुपयों काबजट होना चाहिए.
20 हफ्तों तक मुर्गियों को खिलाने का खर्चा करीब 1 से 1.5 लाख रुपया होगा.
एक लेयर पैरंट बर्ड एक साल के अंदर लगभग 300 अंडे देती है.
20 हफ्ते बाद मुर्गियां अंडे देना शुरू कर देंगी, और साल भर तक अंडे देती रहेंगी.
20 हफ्ते बाद उनके खाने पीने में तकरीबन 3-4 लाख रुपए खर्च होगा.
इस काम में आपको अंडे से भी जबरदस्त कमाई हो सकती है. ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रतिवर्ष के औसत से लगभग 4,35000 अंडे मिलते है. नुकसान में भी अगर 4 लाख अंडे बेज पाए तो भी ठोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपए के दर से बेच सकते है.