Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessराजस्थान में बनने वाला है एक बड़ा देश रिकॉर्ड, एक साथ शुरू...

राजस्थान में बनने वाला है एक बड़ा देश रिकॉर्ड, एक साथ शुरू होने वाले है 22 नए रेलवे स्टेशन

Rajasthan North Western Railway: असल में इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसी के मद्देनजर सरकार लोगों को जनता के रेलवे की बड़ी सौगात देने की तैयारियां दी जा रही हैं. दरअसल देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसी माह देशभर के 500 स्टेशन और 1600 आरयूबी-आरओबी का एक साथ वर्चुअली लोकार्पण करने वाले है.

- Advertisement -

आपको इन में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल, अजमेर मंडल और बीकानेर मंडल के कुल 22 रेलवे स्टेशन और 127 आरयूबी-आरओबी शामिल किये गए है. ये असल में सरकार की सबसे बड़ी पहल होने वाली है. क्योंकि ऐसा देश में पहली बार होगा जहाँ वचुअली एक साथ इतने सारे लोग इकट्ठा होने वाले है.

जल्द होने वाले हैं 2100 स्थानों पर ये कार्यक्रम

आपकी जानकारी के लिए बता दे आज देशभर में पहली बार एक साथ एक दो नहीं बल्कि 2100 स्थानों पर वचुअली लोकार्पण कार्यक्रम होने वाला है. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाना है. दरअसल रेलवे अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, रेल अधिकारी, कर्मचारी, आमजन और स्कूली बच्चे भी इसमें शामिल किये जाने है.इससे पुरे देश को ये पता चलेगा की सरकार द्वारा बहुत बड़ा कार्यक्रम किया जाने वाला है.

- Advertisement -

जल्द होने वाला है उत्तर पश्चिम रेलवे के इन स्टेशनों का होगा उद्घाटन

जयपुर मंडल: सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़.
अजमेर मंडल: ब्यावर, फतेहनगर, जंवाई बांध, रानी, सोमेसर.
बीकानेर मंडल: मंडी आदमपुर, भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर.

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular