नई दिल्ली। यदि आप फोन खरीदने के बारे मे सोच रहे है तो एक शानदार फोन इन दिनों मार्केट में तहलका मचाए हुए है। क्योकि रियलमी कपंनी ने काफी कम कीमत के साथ शनदार फीचर्स और दमदार कैमरा वाला फोन मार्केट में काफी कम कीमत के साथ पेश कर दिया है। जिसका फायदा उठाकर आप इस सस्ते फोन को खरीद सकते है। realmeके द्वारा पेश किए जाने वाले इस फोन का नाम realme C53 हैं। यह फोन 5000mAh बैटरी से लैस है। यह डिवाइस मिनी कैप्सूल फीचर के साथ पेश किया गया है। आइए जानते है इस फोन की खूबियों के बारे में..
realme C53 की खासियत
realme C53 फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में 6.74 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। इस फोन में 2TB तक एक्सटर्नल मेमोरी की भी सुविधा दी गई है।
realme C53 का कैमरा-
realme C53 फोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 108MP Ultra Clear Camera और सेल्फी के लिए 8MP AI Selfie कैमरा के साथ आता है।
realme C53 की बैटरी–
realme C53 का बैटरी के बारे में बात करें तो डिवाइस 5000mAh बैटरी और 18W Quick Charge फीचर के साथ आता है।
realme C53 की कीमत
realme C53 फोन के बेस वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं।