Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessहोली के खास अवसर पर Airtel का धमाका, फ्री मिल रहा अनलिमिटेड...

होली के खास अवसर पर Airtel का धमाका, फ्री मिल रहा अनलिमिटेड 5G डेटा

नई दिल्ली। भारत में Airtel और जियो सबसे बड़ी टेलिकॉम कपंनियों में से एक मानी जाती है। जो अपने यूजर्स की सुविदा को देखते हुए कई तगड़े प्लान ऑफर करती है, इन्ही के बीच एयरटेल ऐसा रिचार्ज प्लान का ऑप्शन लेकर आई हैजो यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते है।  इस रिचार्ज प्लान में आप 500 रुपये से कम में अनलिमिटेड 5G का फायदा देखने को मिलेगा। चलिए जानते है Airtel के Unlimted 5G Data Offer की।

- Advertisement -

ऑफर की विशेषताएं:

– यह ऑफर शुरूआती है जिस पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

– इसके साथ यह ऑफर का फायदा 5जी डिवाइस वालों को ही मिलेगा, यूजर्स को इस बात को ध्यान में रखें।

- Advertisement -

– यह ऑफर उन सभी यूजर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने 239 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज किया है।

– इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को नियमित रिचार्ज करते रहना होगा।

– 239 रुपये से कम के प्लान्स, 455 रुपये के और 1799 रुपये के प्लान्स मे ये ऑफर उपलब्ध नहीं है।

– उपभोक्ताओं को इस ऑफर को अपनाने के लिए Airtel Thanks App में जाकर क्लेम करना होगा।

– यह ऑफर उपभोक्ताओं को किसी भी लिमिट के बिना 5जी डेटा का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।

यह ऑफर इन दिनों यूजर्स के बीच काफी चर्चा में है और लोग इसे अपने डेटा की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक अच्छा विकल्प मान रहे हैं। एयरटेल के इस प्लान की लोग सराहना कर रहे है जो उपभोक्ताओं को नए तकनीकी उत्पादों के साथ अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular