Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessकाम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं ये...

काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं ये अफसर, काम करने का तरीका है बिलकुल अलग

Oshin Sharma: कहते है कुछ लोग अपने काम को लेकर चर्चा में होते है और कुछ कुछ लोग काम के साथ साथ अपनी ख़ूबसूरती के वजह से भी काफी चर्चा में रहते है. आप सब ने हिमाचल की खूबसूरत वादियों को देखा हो होगा. जितनी ही वादिया लोगों के बीच चर्चा का मुद्दा है वैसे ही एक अफसर भी है जो अपने काम और ख़ूबसूरती के वजह से लोगों के चर्चा का हिस्सा है. beatuy with brain का अच्छा खासा एक्साम्प्ल है वो अफसर. दरअसल आज हम जिस अफसर की बात कर रहे है ओशिन शर्मा की. ये साल 2020 बैच की अधिकारी है.

- Advertisement -

इनका सपना था की ये एक IAS अधिकारी बने. लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी वो पांच अंकों से पीछे रह गयी है. बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने साल 2019 में दुनिया को BDO बनकर दिखाया. इसके बाद उन्होंने साल 2020 में HAS का एग्जाम दुआबारा दिया फिर क्या इसके बाद उन्होंने जीत हासिल कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है. बता दे आज ओशिन शर्मा राजस्व व् तहसीलदार संधोल मंडी के पद पर तैनात है. वो हमेशा अपने काम करने के तरिके के वजह से चर्चा में रहती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे ओशिन शर्मा को सोशल काम में बहुत ज्यादा मन लगता है.वोहमेषा बच्चों के बीच नज़र आयति है जहाँ पर वो बच्चों को अपने करियर के रिलेटेड टिप्स देती नज़र आती है. वो एक अफसर के साथ साथ शानदार इन्फ़्लून्केर भी है. वो लोगों को मोटिवेशनल स्पीकर है. युवाओं में उनको लेकर काफी ज्यादा चर्चा है. उनकी फैन फोल्लोविंग भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त है. वो सोशल मीडिया पर प्रॉपर एक्टिव रहती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular