Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessसालों पुराने घर की सफाई के दौरान मिली एक पुरानी अटैची, जिसको...

सालों पुराने घर की सफाई के दौरान मिली एक पुरानी अटैची, जिसको खोलते ही निकली ऐसी चीज….

नई दिल्ली। नया घर लेने के बाद हर किसी का सपना होता है कि वो उसे अच्छी साफ सफाई करके उसमें शिफ्ट हो जाएं। और पुरानी चीजों को बाहर फेंक दें। लेकिन एक नए मकान मालिक के पुराना घर लेना तब भारी पड़ गया जब उसके पुराने घर में सफाई के दौरान खुफ‍िया दरवाजा देखने को मिला। जिसे देख वो अचभिंत हो गया। लेकिन हैरानी तो तब हुई, जब इस खुफिया दरवाजे के अंदर एक पुरानी अटैची भी देखने को मिली। जैसे ही उसने इस अटैची को खोला, उसके अंदर रखी चीज को देश घर में दहशत फैल गई। मह‍िला ने अपने साथ बीती इस घटना को सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर शेयर करके सबसे इसका हल पूछा।

- Advertisement -

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मह‍िला ने बताया क‍िजिस  घर को उसने खरीदा था वो 60 साल पुराना था। जिसे उसने अपने तरीके से रेनोवेट कराया। लेकिन साफ सफाई के दौरान उन्हें हम जब एक खुफ‍िया दरवाजा दिखा तो उसे देखकर पहले वे लोग चौंक गए। जैसे ही उसने दरवाजे को खोला तो उसमें एक सिल्‍वर कलर का एक सूटकेस मिला। पहले उन लोगों ने सोचा कि इस सूटकेस में कोई कीमती चीज रखी होगी, इसलिए मकान माल‍िक ने इसे छिपाकर रखा था और साथ ले जाना भूल गए। इसके बाद हमने और छानबीन करने की कोश‍िश की, तो पता चला क‍ि सूटकेस रिमोवा ब्रांड का था। गूगल करने पर मालूम हुआ क‍ि इस सूटकेस का असली माल‍िक लुई वुइटन है। मैं इसे देखकर काफी खुश हुई। सोचा eBay पर बेचूंगी। 2.10 लाख रुपये तो मिल ही जाएंगे।

हकीकत और भी हैरान करने वाली

मगर सूटकेस खोलने के बाद जो नजारा देखने  को मिला वो डरा देने वाला था। उस सूटकेस में कोई शव नहीं था, बल्कि एक बेहद डरावनी पुरानी गुड़िया बंधी हुई थी। जिसे देख हम लोग परेशान हो गए कि आख‍िर गुड़िया बंधी हुई क्‍यों थी?

- Advertisement -

लोगों ने कहा-तुरंत घर से भाग जाओ

अब महिला एक सॉकेस में बंधी डॉल से परेशान हो चुकी है। जिसके समाधान के ले वो लोगों से पूछ रही है। और उनके पोस्ट को देख लोग अपनी अपनी रात देकर उन्हें इसका समाधान भी बता रहे हैं। की उन्हें पुराने मकान मालिक को ढूंढने की सलाह दे रहा है तो कोई उन्हें तात्रिंक से मिलकर इस बला से दूर होने का समाधान बता रहा है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular