अगर आप भारतीय स्टेट बैंक SBI के ग्राहक है, तो हम आपके लिए लाए है, एक जरूरी खबर. 45 करोड़ लोगों के लिए लगभग एसबीआई की सूचना. बैंक ने अपने ग्राहकों को फ्रॉड बैंकिंग से बचाने की अपील की है.

जानिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई सूचना

बैंक ने कहा है कि, डियर कस्टमर आप हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसीलिए सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग अनुभव के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखें.

Email / SMS से आए हुए अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.
आपकी जानकारी जानने के लिए एसबीआई कभी भी आपको लिंक नहीं भेजता.
अपने पासवर्ड, कार्ड नंबर या ओटीपी जैसी जानकारी को कभी किसी से शेयर ना करें.
पुरस्कार, लॉटरी जैसे एस एम एस के झांसे में ना आए.
कृपया अपना पासवर्ड कुछ समय में बदलते रहे.
किसी भी अनजान या ऐसे ऐप को डाउनलोड ना करें, जो व्यक्ति द्वारा जानकारी देता हो. हो सकता है, उस मैसेज पर क्लिक करके आपकी बैंक की डिटेल गलत लोगों के हाथों में पड़ जाए.

यहां कर सकते हैं शिकायत

एसबीआई के नाम का गलत उपयोग करने वाले लोगों की यहां करे शिकायत.

report. phishing@sbi. co. in पर लिख सकते है शिकायत.