नई दिल्ली। सोने चांदी (Gold price Today के रेट इन दिनों आसमान को छूते नजर आ रहे है। जिसे खरीदना अब हर किसी के ब की बात नही रह गई है। लेकिन अक्षयतृतीया के दिन बाजार में लोगों की उमदा भीड़ देखने को मिली है। लेकिन इसके बीच बताया है जा रहा कि    सोने और चांदी (Gold Price Today) की कीमतो में काफी कुछ कमी देखने को मिल रही है। आज यानी10 मई को IBJA की तरफ से शाम के सोने और चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं।

अक्षयतृतीया के इस खास दिन में सोना और चांदी की कीमतों में हल्की कमी देखने को मिली है। पिछले कुछ समय मे जहां सोना 71,668 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब मिल रहा था। वहीं चांदी के दामों में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसकी कीमत 81,542 रुपये प्रति किलोग्राम है।यदि आप सोना और चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो चलिए आपको बताते है गोल्ड और सिल्वर की कीमतों के बारे में..

आज क्या है सोने के दाम?

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 71438 रुपये प्रति तोला थी, जो घटकर 71, 358 के करीब की हो गई है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत सुबह 65700 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी, अब गोल्ड के दाम कम होकर 65627 हो गया है।

इसके अलावा 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) गोल्ड की कीमत 53794 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रही थी, जो अब 53734 रुपये के करीब की हैं। देखा जाये तो सोने और चांदी की कीमतों में किसी तरह का ज्यादा फर्क देखने को नही मिल रही है। आज सोने का दाम 71 हजार के पार चल रहा है।