नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान इन दिनों तीन नए शावकों के आने से गूंज रहा है। अफ्रीकी देश नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म देकर क बड़ी कामयाबी दी है। जिसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करके इसकी जानकारी देते हुए लिखा है  ‘‘जंगल में शावकों की आवाज गूंजी। यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि कूनो राष्ट्रीय उद्यान तीन नए सदस्यों का स्वागत कर रहा है। शावकों को नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने जन्म दिया है।”

उन्होंने इस घटना क्रम को ‘परियोजना चीता की शानदार सफलता करार दिया जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पारिस्थितिकी संतुलन बहाल करने के लिए की थी।

यादव ने इस पोस्ट में अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है कि  , ‘‘ परियोजना से जुड़े सभी विशेषज्ञों, कूनों राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों और पूरे देश के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।”

बता दें कि इससे पहले मार्च 2023 में मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से एक ही शावक जिंदा बचा पाया था। सियाया का नाम बाद में ज्वाला रखा गया था। ज्वाला को भी नामीबिया से लाकर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया गया था।