Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessWhatsApp का बड़ा फैसला, अब सदेंश भेजना पड़ेगा मंहगा, हर SMS पर...

WhatsApp का बड़ा फैसला, अब सदेंश भेजना पड़ेगा मंहगा, हर SMS पर लगेंगे 2.3 रुपये, 1 जून से लागू

नई दिल्ली। स्मार्टफोन में उपयोग किया जाने वाला एप WhatsApp आज के समय में सबसे बड़ा एप बन चुका है जिसका इस्तेमाल भारत की आधे से ज्यादा अबादी करती है। सुबह स्बेरे हर रोज लोगों की शुरूआत इस एप से गुड मार्निग से होती है। लेकिन अब आपको यह मैसेज भेजना मंहगा पड़ सकता है। क्योंकि वॉट्सऐप कंपनी कमाई में इजाफा करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार अब इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का असर बिजनेस SMS पर होगा।

- Advertisement -

देने होंगे 2.3 रुपये प्रति SMS

वॉट्सऐप के द्वारा जारी की गई नई इंटरनेशनल मैसेज कैटेगरी के तहत अब हर मैसेज के आपको 2.3 रुपये देने होंगे। यह नियम 1 जून से लागू हो जाएगा। इसका असर भारत और इंडोनेशिया दोनों देशों के कारोबार पर देखने को मिलेगा।

WhatsApp के द्वारा पास किए जाने वाले इस प्रस्ताव से इंटरनेशनल कंपनियां जैसे अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट का कम्यूनिकेशन बजट पहले से अधिक बढ़ जाएगा। दरअसल नॉर्मल इंटरनेशनशल वेरिफिकेशन ओटीपी के मुकाबले वॉट्सऐप से वेरिफिकेशन करना सस्ता होता था।

- Advertisement -

पहले क्या थे रेट

भारत में एंटरप्राइजेज मैसेज में पहले लोकल SMS भेजने के लिए टेलिकॉम कंपनियां 0.12 पैसे प्रति SMS चार्ज करती थीं, लेकिन अब इसकी कीमत 4.13 रुपये प्रति SMS हो गई है, जबकि वॉट्सऐप की ओर से इंटरनेशनल SMS के लिए 0.11 पैसे प्रति एसएमएस चार्ज किया करती थी, जिसे बढ़ाकर 2.3 रुपये प्रति SMS कर दिया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular