Gold Rate:  सोने चांदी की कीमत में आज कल काफी ज्यादा इजाफा हो रहा है. इसी के वजह से सोने-चांदी के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वही बात अगर 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने के कीमत की बात करें तो यह 53,300 रुपये है. वही बीते दिन 52,900 रुपए का भाव था. यानी की आज कल इसके बढ़े हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 57,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 58,130 रुपये थी. आज ही इसके दाम बढ़े हैं.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 53,300 रुपये है. इसकी राजधानी में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 58,130 रुपए है.

गाजियाबाद में सोने की कीमत

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम की कीमत 53,300
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम की कीमत 58,130

नोएडा में सोने की कीमत

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम की कीमत 53,300 रुपए है.
24 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम की कीमत 58,130 रुपए है.

लखनऊ में चांदी का भाव

बात चांदी के रेट की करें तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बड़ा बदलाव हुआ है. लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 72,100. वहीं, ये दाम कल 70,600 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम अभी स्थिर दिखाई दे रहे हैं. वही जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं. फिलहाल इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं किए गए हैं.

22 और 24 कैरेट में अंतर

आपकी जानकारी के लिए बता दे 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है. वही 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. बता दे 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार होता है. जबकि 24 कैरेट सोना एकदम सही होता है. लेकिन इस कैरट के सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते. यही कारण है कि ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में ही सोना बेचते हैं.