Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ एक इंडियन खिलाड़ी को दिया अपनी XI टीम...

ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ एक इंडियन खिलाड़ी को दिया अपनी XI टीम में हिस्सा, जान लें अन्य खिलाड़ियों की डिटेल्स

आपको बता दें की कुछ समाय पहले ही ब्रैंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के चैनल पर बोलते हुए अपनी फेवरेट इलेवन टीम का चुनाव किया था। इस टीम में उनके साथ कौन कौन से ख़ास खिलाड़ी होंगे। उसके बारे में आज हम आपको बता रहें हैं।

- Advertisement -

क्रिस गेल

क्रिस गेल को मैकुलम ने अपनी टीम का ओपनर चुना है। आपको बता दें की गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। बता दें की उन्होंने 553 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन, शतक तथा कई रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मैकुलम ने दूसरे ओपनर के लिए चुना है।

- Advertisement -

रिकी पोंटिंग

आस्ट्रेलिया को 2003 तथा 2007 में वर्ल्ड कप जिताने में रिकी पोंटिंग की बड़ी भूमिका रही है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहें हैं। मैकुलम ने इन्हें अपनी टीम में तीसरे नंबर के खिलाड़ी को चुना है।

ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। जिसके अंतर्गत उन्होंने 400 रन बनाये हैं। ब्रायन लारा को मैकुलम ने अपनी टीम में चौथे नंबर पर रखा है।

सर विव रिचडर्स

वेस्टइंडीज के जबरदस्त खिलाड़ी विव रिचडर्स को मैकुलम ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है और उनके अपनी टीम में पांचवे नंबर पर रखा है।

जैक कैलिस

जैक ने 166 टेस्ट मैच तथा 328 वन डे मैच खेले हैं। मैकुलम ने इन्हें अपनी टीम में छठे नंबर पर चुना है। बता दें की कैलिस ने 292 टेस्ट विकेट भी लिए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट

एडम आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर रहें हैं। वे एक जबरदस्त बल्लेबाज भी रहें हैं। मैकुलम ने उन्हें सातवें नंबर पर अपनी टीम में चुना है। बता दें की गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 33 शतक भी लगाएं हैं।

टिम सउदी

टिम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज हैं। मैकुलम ने उन्हें अपनी टीम में आठवेनाम्बर पर स्थान दिया है। बता दें की इंटरनेशल क्रिकेट में टिम ने 754 विकेट लिए हैं।

शेन वार्न

मैकुलम की टीम में स्पिन किंग शेन वार्न एकमात्र स्पिनर हैं। इन्होने टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं। जब की वनडे में उन्होंने 293 विकेट लिए हैं। ये नवें नंबर पर हैं।

ट्रेंट बोल्ट

मैकुलम ने ट्रेंट को दसवें नंबर पर चुना है। टेस्ट मैचों में ट्रेंट ने 317 विकेट लिए हैं जब की वनडे में 211 विकेट ले चुके हैं।

मिचेल जॉनसन

मिचेल को मैकुलम ने अपनी टीम में 11वे नंबर पर रखा है। ये आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं और टेस्ट मैचों में ये अब तक 311 विकेट झटक चुके हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular