आपको बता दें की आईपीएल के 17 वें सीजन में 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(सीएसके) पर लखनऊ सुपर जायटंस के बीच चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस ने जीत दर्ज की है। पहले इस मुकाबले में सीएसके ने बल्लेबाजी की तथा 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाये लेकिन इस स्कोर का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायट्स ने इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के बाद में खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों के चेहरे पर भी ख़ुशी नजर आई।
आपको बता दें की इस मुकाबले को जीतकर लखनऊ प्वाइंट टेबल में 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर आ पहुंची है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में हार के बाद 8 अंक के साथ 5वें नबर पर आ पहुंची है। इसी बीच मार्कस स्टोइनिस के खेले गए शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें की मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों में 124 रन बनाये थे, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके लगाए थे।
मार्कस स्टोइनिस के शॉट हुए वायरल
लखनऊ सुपर जायंटस की और से तीसरे नंबर पर मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आये थे। इन्होने 63 गेंदों पर 124 रन की दमदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान इन्होने 6 छक्के और 13 चौके लगाए। इनकी बल्लेबाजी का औसत रन रेट 196.83 रहा। सोशल मीडिया पर स्टोइनिस के शॉट काफी वायरल हो रहें हैं, वे एक एक बाद एक छक्का मारते नजर आ रहें हैं।
इनकी मारी गई गेंद सीधे दर्शक दीर्धा में गिरती दिखाई पड़ रही है हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने काफी खराब बल्लेबाजी की। ये बिना खाता खोले को आउट हो गए हालांकि केएल राहुल ने 14 गेंद में 16 रन बनाएं। वहीं देवदत्त पडीक्कल ने 19 गेंदों में 3 रन बनाये, निकोलस पोरन ने 15 गेंदों में 34 रन बनाएं दीपक हुड्डा 6 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहें।
TAKE. A. BOW Marcus Stoinis 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
Magnificent knock under pressure and he gets his side over the line 🥳
Recap the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/3rlRLvftDO
चेन्नई सुपर किंग्स टीम
अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर