Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessकौड़ियों के भाव BSNL ने लांच किया रिचार्ज प्लॉन, जियो और एयरटेल...

कौड़ियों के भाव BSNL ने लांच किया रिचार्ज प्लॉन, जियो और एयरटेल का छूटा पसीना

आजकल के समय में अपने देखा ही होगा की ज्यादातर लोगों के पास में दो सिम होते हैं। हालांकि दो सिम रखने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आप अपने किसी एक सिम को लंबे समय तक रिचार्ज नहीं कराते हैं तो आपका सिम कंपनी लॉक कर देती है।

- Advertisement -

अतः आजकल लोग सस्ते रिचार्ज प्लॉन की तलाश में रहते हैं। जिसमें उन्हें कम दाम में अधिक सुविधाएं मिल सकें। यदि आप BSNL यूजर हैं और किसी सस्ते प्लॉन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको BSNL के एक ऐसे प्लॉन के बारे में जानकारी दे रहें हैं। जिसकी कीमत 50 रुपये से भी कम है और इसमें आपको 30 दिन की वैलेडिटी दी जाती है। इसमें ग्राहक को कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं।

मात्र 48 रुपये का है प्लॉन

आपको बता दें की BSNL का यह प्लॉन मात्र 48 रुपये का है तथा इसका नाम कॉम्बो 48 है। यदि आप इस प्लॉन को लेते हैं तो आपको 10 रुपये का बैलेंस भी दिया जाता है। आप इसका उपयोग किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं हालांकि इस प्लॉन में आपको फ्री कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जाती है। इसके अलावा इस प्लॉन में ग्राहकों को ऑन-नेट और ऑफ-नेट 20 पैसे प्रति मिनट का शुल्क देना होता है। कॉम्बो 48 नामक इस प्लॉन में आपको काफी सुविधा दी जाती है हालांकि इसमें आपको इंटरनेट तथा SMS की सुविधा नहीं दी गई है।

- Advertisement -

मिलेंगी ये सुविधाएं

यदि आप अपने बीएसएनएल नंबर से काळ्या इंटरनेट को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो यह प्लॉन आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। इस प्लॉन के माध्यम से आप अपने बीएसएनएल नंबर को एक्टिव रख सकते हैं। आपको जानकारी दे दें की इस प्लॉन का यूज आप तब ही कर सकते हैं जब आपके बीएसएनएल नंबर पर कोई अन्य प्लॉन एक्टिव मोड में होता है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular