Best Laptop Under 60 Thousand: नया साल अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. ऐस में इस साल के लगभग लगभग सभी डिस्काउंट खत्म हो गए है . लेकिन इस साल Apple, Dell, Asus के कंपनियों ने एक से बढ़कर एक लैपटॉप को मार्केट में उतारा है. इन सभी के फीचर्स जबरदस्त है. इन सब में यूज़ किया जाने वाला प्रोसेसर भी कमाल का है. सबसे अच्छी बात तो ये है की ये सभी लैपटॉप आपके बजट में होने वाला है. जी हाँ इन सभी लैपटॉप की कीमत 60 हज़ार से कम रखी गयी है. ये साल खत्म होने से पहले आप इस लैपटॉप को खरीद सकते है. चलिए आपको इसके बारे मन डिटेल में बताते है.

HP Victus Gaming लैपटॉप

आपकी जानकारी के लिए बता दे अगर आप उन लोगों में से जिन्हे गेम खेलना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये लैपटॉप 60 हजार से कम कीमत में खरीद सकते है. ये आपके लिए एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है. आपको इस लैपटॉप को गेमिंग का शानदार अनुभव है. आपको इसमें 6-कोर AMD Ryzen 5 5600H और 4 GB AMD Radeon RX 6500M ग्राफिक्स जैसा फीचर्स दिया गया है. आपको इसमें कॉल ऑफ ड्यूटी, वारज़ोन और एपेक्स लीजेंड्स जैसे बेहतरीन गेम मिल जाते है. इस लैपटॉप में माइक्रो-एज 15.6-इंच डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. आपको इस वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी से लैस जैसे फीचर्स दिए गए है. इसकी कीमत 51,490 रुपये रखी गयी है.

Lenovo ThinkPad E14

ये लैपटॉप भी 60 हजार से कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा. आपको इस लैपटॉप में AMD Ryzen 5 7530U प्रोसेसर दिया गया है जिसकी वजह से इस की परफॉर्मेंस भी धाकड़ है. आपको इस लैपटॉप में 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गयी है. आपको इस लैपटॉप में 14-इंच का WUXGA डिस्प्ले मिलता है. आपको इस लैपटॉप में यूजर को विंडेज 11 प्रीलोडेड दी गयी है. इस लैपटॉप की कीमत 57,000 रुपये रखी गयी है.