भारत में आज के समय में लोग कैश लेनदेन से ज्यादा डिजिटल पेमेंट को काफी अहमियत देते हैं। इसको बढ़ावा देने के लिए बैंक और कई डिजिटल पेमेंट ऐप कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती हैं। लोगों को डिजटली पेमेंट करना ज्यादा सुविधाजनक लगता है, इसलिए ही वे अब छोटी से छोटी पेमेंट ऑनलाइन ही करते हैं। यदि आप भी UPI पेमेंट करते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी आवश्यक है। जी हां अब UPI पेमेंट करने वालों को 7500 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। दरअसल, प्राइवेट DCB Bank अपने ग्राहकों को बेहतरीन यूपीआई कैशबैक ऑफर दे रहा है।
कैसे मिलेगा 7500 रुपये तक कैशबैक
DCB Bank के अनुसार, ग्राहकों को अब यूपीआई पेमेंट करने पर 7500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। लेकिन इसका फायदा केवल वे लोग ही उठा सकते हैं जो डेबिट ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। कंपनी की तरफ से सेविंग अकाउंट या यूपीआई डेबिट पेमेंट के दौरान ही आपको वित्तीय वर्ष में 7500 रुपये का फायदा होगा।
कितनी राशि पर मिलेगा 7500 कैशबैक
आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष में 7500 रुपये तक के कैशबैक के लिए आपको कम से कम 500 रुपये का डेबिट ट्रांजैक्शन करना पड़ेगा। इस खाते में कम से कम 25000 रुपये का बैलेंस होना आवश्यक है। आपको ये कैशबैक तीन महीने के भीतर किए गए लेनदेन और तीन महीने के बाद बैंक खाते में जमा राशि के अनुसार दिया जाएगा। खाताधारकों को 625 रुपये प्रति माह से लेकर 7500 रुपये तक का सालाना कैशबैक दिया जाएगा।
पुराने ग्राहकों को फायदा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप डीसीबी बैंक के पुराने ग्राहक हैं तो आपको भी कैशबैक सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको अपने अकाउंट को हैप्पी सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर करवाना पड़ेगा। बता दें कि इस तरह की सुविधाएं अन्य बैंक भी अपने यूजर्स को देते रहते हैं।
