Komaki TN 95 Electric Scooter: आज कल मार्किट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक के बाद एक लॉन्च हो रहा है. और लॉन्च हो भी क्यों न इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स और पेट्रोल की झंझट जो नहीं होती है. स्टाइलिश के साथ साथ इसमें आपको रेंज भी धांसू मिलते हैं. क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे थे अगर हाना तो अभी हाल ही में दिग्गज ऑटो कंपनियों कोमाकी ने भारत में TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है. आपको इसमें दमदार फीचर्स और कीमत भी बजट में मिलेगी. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.
Komaki TN 95 देगी 180 किलोमीटर की रेंज
आपकी जानकारी के लिए बता दे Komaki TN 95 को दो रेंज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस स्कूटर में एक 130-150 km तक की रेंज मिलती है. वही दूसरे में आपको 150 से 180 किलोमीटर की रेंज मिलती है. चलिए आपको दोनों वेरिएंट के कीमत के बारे में बताते हैं.
Komaki TN 95 की कीमत
सबसे पहला आता है Komaki TN 95 जो आपको 130-150 किमी की रेंज मिलती है. इसकी कीमत 1,31,035 रुपये है. वही इसकी दूसरी स्कूटर Komaki TN 95 जिसमे आपको 150-180 किमी रेंज मिलती है. इसकी कीमत 1,39,871 रुपये है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5,000 वाट हब का मोटर यानी की 5 किलोवाट का मिलता है. इस स्कूटर में आपको 3 मोड मिलते हैं. सबसे पहला है इको, दूसरा है स्पोर्ट और तीसरा है टर्बो. आप को इस स्कूटर में मिले ये तीन गियर इस स्कूटर को और भी ज्यादा ख़ास मनाते हैं.