Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessकरोड़पति बना देगा केकड़े पालन का बिज़नेस, No Lose के साथ तगड़ा...

करोड़पति बना देगा केकड़े पालन का बिज़नेस, No Lose के साथ तगड़ा मुनाफा

Crab Business: आप सभी ने कई सारे जानवरों के पालन के बारे में सुना होगा. जैसे मुर्गी पालन या फिर बकरी का पालन. लेकिन क्या आपने कभी केकड़े के पालन के बारे में सुना है? अगर नहीं सुना तो सुन लीजिए. अग्र्र आप केकड़े के पालन का बिज़नेस करते हैं तो आप इससे करोड़पति बन सकते है. जी हाँ इसमें खर्चा बहुत कम और मुनाफा बहुत ज्यादा है. आपको जानकर हैरानी होगी की ये बिज़नेस ना सिर्फ विदेशों में बल्कि भारत में भी लॉन्च किया जा चूका है. बता दे मीठे पानी में केकड़े की खेती को क्रैब फार्मिंग कहते है.

- Advertisement -

असल में इस प्रक्रिया के तहत खेतों में कृत्रिम तालाबों का निर्माण कर इसमें क्रैब्स यानी केकड़े छोड़ देते हैं. ऐसा करने से पहले क्रैब्स सीड को छोटे कंटेनर या खुले पानी के बक्से में डाला जाता है. इसके बाद इन्हें इन तालाबों में छोड़ देते . यही केकड़े बड़े होते है बाद में इनको पकड़ के बाजार में बेचने भेज देते है.

कितनी होती है केकड़े की खुराक

केकड़े के बिज़नेस को शुरू करने से पहले जानना जरुरी है कि केकड़े की खुराक कितनी होती है. ऐसे में बात करें केकड़े कि खुराक की तोकेकड़े को खाने के लिए चारे के रूप में प्रतिदिन ट्रैश मछली, नमकीन पानी में पायी जाने वाली सीपी या उबले चिकन अपशिष्ट उन्हें उनके वजन के 5-8% की दर से दिया जाता है. इसके साथ ही जो लोग मछलियां बेचते है उनका वेस्ट या सुकट चारे के रूप में भी आप केकड़े को दे सकते हैं.

- Advertisement -

केकड़े से होगा कितना मुनाफा

आप यकीन ही नहीं कर सकते हैं कि आप इससे कितना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे केकड़े की फार्मिंग से मुनाफे के वजह से घरेलु बाजार में मड केकड़ों की अच्छी खासी मांग है. असल में क्रैब्स की क्वालिटी के हिसाब से इंटरनेशनल मार्किट में केकड़ों की 8 से 25 अमरीकी डॉलर तक कीमत आसानी से मिल जाती है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular